पटना में बनकर तैयार हुआ 550 छठ घाट, सबसे बड़ा और अच्छा है कलेक्ट्रेट और जेपी सेतु घाट

घाट तैयार, रास्ता और पार्किंग का काम जारी:सबसे बड़े और बेहतर कलेक्ट्रेट और जेपी सेतु के पूरब के घाट, यहां गाड़ी से जा सकेंगे व्रती : पटना जिले के करीब 450 और राजधानी के 100 से अधिक गंगा घाटाें पर छठ महापर्व हो रहा है। सबसे बड़े और बेहतर कलेक्ट्रेट और जेपी सेतु के पूरब दीघा इलाके के गंगा घाट हैं। यहां घाट तक गाड़ी से पहुंचने की सुविधा है। पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर पैदल कम चलना पड़ेगा। इन घाटों पर समुद्र जैसा नजारा मिलेगा। कारण, घाट पर बालू होने के साथ पर्याप्त जगह का होना है। इन दोनों घाटों पर रात में रुकने वाले व्रतियों के लिए शेड बनाया गया है। पूरी रात सुरक्षा का इंतजाम रहेगा। पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी।

बुधवार को भी डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने टीम के साथ घाटाें पर तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने कहा-सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी घाटों पर मुस्तैद हैं। पानी में बैरिकेडिंग के साथ यात्री शेड, चेंजिंग रूम, शेड, पेयजल, शौचालय, वाच टावर, प्रकाश टावर, कंट्रोल रूम, अस्थायी मेडिकल कैंप आदि का काम पूरा हो गया है।

अब रास्ता और पार्किंग की अंतिम तैयारी चल रही है। 600 मजिस्ट्रेट के साथ 5000 से अधिक पुलिस अफसराें और जवानों की तैनाती की जा रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 300 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमराें से मॉनिटरिंग हो रही है।

सुबह का अर्घ्य देकर लौटेंगे : रात में रुकने के लिए बने शेड, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे

कुर्जी और बालू पर घाट

छोटी पार्किंग, छोटा घाट, अशोक राजपथ से दूरी 1.50 किमी

पैदल और गाड़ी से जाने के लिए एक मार्ग : अशोक राजपथ स्थित कुर्जी मोड़ से कुर्जी घाट की दूरी करीब डेढ़ किमी है। वहीं बालू पर घाट की दूरी करीब 2 किमी है। कुर्जी घाट का रास्ता पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। लेकिन, बालू पर घाट के लिए रास्ता गाड़ी के लिए नहीं है। यहां पैदल ही जाना होगा। अभी तक सुगम रास्ता नहीं बना है।
कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट
1000 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था, अशोक राजपथ से दूरी दाे से ढाई किमी

गाड़ी से जाने के लिए : गांधी मैदान और गोलघर के बीच एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के रास्ते जेपी गंगा पथ के अंडरपास से करीब डेढ़ से दाे किमी का सफर कर कलेक्ट्रेट के पार्किंग स्थल पर जाएंगे। यहां से करीब आधा किमी का सफर कर गंगा तट पर पहुंच सकेंगे। कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट जुड़े हैं। लेकिन, सबसे बड़ी पार्किंग कलेक्ट्रेट घाट पर है।
पैदल जाने के लिए : कलेक्ट्रेट घाट, अंटा घाट, महेंद्रू घाट सहित रिवर फ्रंट के अन्य घाटाें से जाने की सुविधा है। कलेक्ट्रेट घाट से जाने वाले रास्ता तैयार हो गया है। महेंद्रू घाट से जाने वाला रास्ता बनाने का काम चल रहा है।​​​​​​​
​​​​​​​​​​​​​​जेपी सेतु के पूरब 4 घाट जुड़े

3700 गाड़ी की पार्किंग की सुविधा, अशोक राजपथ से दूरी 2 किमी

जेपी सेतु के पूरब चार घाट आपस में जुड़े हैं। इनमें जेपी सेतु पूरबी घाट, गेट नंबर 93, 88 और 83 घाट शामिल हैं। इन घाटों पर अशोक राजपथ से जेपी गंगा पथ के अंडरपास से जाना है। करीब दाे से ढाई किमी का सफर तय करना होगा। पार्किंग की व्यवस्था जेपी गंगा पथ के नीचे उत्तर तरफ ही की गई है, ताकि व्रतियाें को ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़े। अभी गेट नंबर 83 घाट और रास्ता बनाने का काम चल रहा है।
जेपी गंगा पथ के पश्चिम

2520 गाड़ियों की पार्किंग, अशोक राजपथ से दूरी 1.50 किमी

गंगा पथ के पश्चिम पाटीपुल घाट, जेपी सेतु पश्चिमी घाट आदि हैं। यहां गाड़ी से आने की सुविधा बेहतर है। लेकिन, घाट पर पानी की गहराई अधिक होने के कारण पानी के अंदर खड़ा होने के लिए कम जगह मिल रही है। दीघा इलाके के लोगों को पैदल और गाड़ी से पहुंचने के लिए पोस्ट ऑफिस रोड, पाटीपुल अंडर पास आदि रास्ता है। इसके अलावा पाटलीपथ, रामजी चक आरओबी, जेपी गंगा पथ, अटल पथ आदि मार्ग से पहुंचा जा सकता है।
रिवर फ्रंट के घाट… काली घाट : पटना कॉलेज मैदान में 300 गाड़ियों की पार्किंग {गांधी घाट : साइंस कॉलेज मैदान में 300 गाड़ियों की पार्किंग {गायघाट : आसपास के इलाके में 575 गाड़ियों की पार्किंग।

3 घाट खतरनाक, तीन इससे बाहर निकले

​​​​​​​शहर में अभी तीन गंगा घाट खतरनाक की श्रेणी में हैं। इनमें मीनार घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट शामिल हैं। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कहा कि मीनार घाट पर वर्टिकल डेप्थ (उर्ध्व गहराई) बहुत अधिक है। एलसीटी घाट और राजापुर पुल घाट पर स्लोप खड़ा है, कटाव ज्यादा है और मिट्टी गिर रही है।

मनेर में हल्दी छपरा घाट पर कटाव है। इस घाट को प्रतिबंधित करने की तैयारी चल रही है। इस घाट के पूरब में महावीर घाट पर छठ महापर्व की अनुमति मिलेगी। अब पहलवान घाट खतरनाक की श्रेणी से बाहर निकल गया है। राजापुर पुल घाट पर तैयारी हो गई है। एलसीटी घाट और मीनार घाट पर अभी तैयारी नहीं हुई है। रिवर फ्रंट के छह घाट पर पानी नहीं होने कारण अनुपयोगी घोषित किया गया है। इसमें अदालत घाट, मिश्री घाट, अंटा घाट आदि शामिल हैं।

उलार सूर्य मंदिर में तैयारी उलार सूर्य मंदिर में लाखों की संख्या में लोग छठ महापर्व करने पहुंच रहे हैं। यहां सुरक्षा और विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *