गंगा घाट के अलावे पटना के 42 तालाबों पर मनेगा छठ, घाट, सीढ़ियां कर रहीं फाइनल टच का इंतजार

दीघा में अब दिख रहे छठ जैसे घाट, सीढ़ियां कर रहीं फाइनल टच का इंतजार; राजधानी के तालाब भी संवारे जा रहे

दीघा घाट पर महापर्व छठ की तैयारी चल रही है। घाट को व्रतियों के लिए सुविधाजनक बनाया जा रहा है। घाट को सीढ़ीनुमा काटकर तैयार किया गया है। पर्व की तैयारी से जुड़े काम में मजदूर दिन-रात लगे हैं।

महापर्व छठ को लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में छठ पूजा समितियां भी प्रशासन का सहयोग करेंगी। गुरुवार को जिला प्रशासन और छठ पूजा समितियों की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक के दौरान डीएम कुमार रवि ने छठ पूजा समितियों के सदस्यों से घाटों पर चल रही तैयारी के संबंध में सुझाव मांगा। इस दौरान समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझाव पर तत्काल कार्रवाई कर दुरुस्त करने का निर्देश सेक्टर प्रभारियों को दिया है। पूजा समितियों से सहयोग लेकर घाटों के सेक्टर प्रभारी एप्रोच रोड व घाटों काे तैयार करेंगे। बैठक के दौरान समितियों से महापर्व के दिन लगाए जाने वाले वाॅलेंटियर्स की सूची मांगी गई है। इनके लिए बैज आदि का निर्माण पूजा समितियां कराएंगी। ताकि, महापर्व के दौरान प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवान आसानी से वाॅलेंटियर्स को पहचान सकें। इनके सहयोग से ट्रैफिक रेगुलेट करने, व्रतियों का सहयोग करने, अन्य सेवा करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

जेपी सेतु से नहर के बीच एप्राेच राेड तैयार : जेपी सेतु से नहर के बीच एक किमी लंबे गंगातट पर व्रती सपरिवार भगवान भास्कर काे अर्घ्य देंगे। जिला प्रशासन ने पाटीपुल घाट, जनार्दन घाट, मीनार घाट जाने के लिए एप्राेच राेड तैयार कर दिया है। राेड की दाेनाें तरफ उजला कपड़ा लगाया गया है। जिधर अाम लाेगाें काे नहीं जाना है, उस इलाके काे लाल कपड़ा लगाकर घेर दिया गया है। शुक्रवार से यहां पानी में बल्ला लगाकर तीन लेयर की बैरिकेडिंग करने के साथ जाली लगाने का काम शुरू हाेगा। ताकि, महापर्व छठ के दिन गंगा में प्रवेश करने वाले व्रती अाैर श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित हाेकर पूजा कर सकें। वहीं, नहर से पश्चिम रामजी चक, रामजीचक स्कूल अाैर बाटा घाट पर भी तैयारी लगभग पूरी हाे चुकी है। कपड़ा लगाने के साथ वाच टावर बनाने, चेंजिंग रूम बनाने का काम लगभग पूरा हाे गया है।

कुर्जी स्थित बिंद टाेली घाट पर महापर्व के लिए तैयारी शुरू : कुर्जी स्थित बिंद टाेली घाट पर बड़ी संख्या में लाेग महापर्व छठ करने अाते हैं। यहां अाने वाले श्रद्धालुओं काे गंगातट पहुंचाने के लिए काम तेजी से चल रहा है। गुरुवार काे एप्राेच राेड के निर्माण के साथ अस्थायी रूप से 8 शौचालय 10 यूरिनल अाैर एक चापाकल लगाने का काम चल रहा है। कुर्जी से बिंद टाेली पहुंचने के लिए गंगा चैनल में मिट्टी भरने का काम पूरा कर लिया गया है।

सनातन धर्मसभा मैदान में छठ अर्घ्य के लिए बनेगा तालाब : पटना सिटी|मारवाड़ी सेवा समिति की ओर से सामूहिक छठ पूजा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि महोत्सव के तहत 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सनातन धर्मसभा भवन परिसर में छठी मइया के गीताें का आनंद भी श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसके लिए दिल्ली से कलाकारों की टीम आ रही है। सनातन धर्मसभा मैदान में अर्घ्य देने के लिए तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 51 से अधिक व्रतधारियों को पूजा व उपासना की सुविधा प्रदान की जाएगी। पारण के दिन बड़ी संख्या में लोग सामूहिक प्रसाद ग्रहण करेंगे। समारोह की सफलता के लिए संयोजक राहुल अग्रवाल सह संयोजक बिट‌्टू खेतान, अनूप पोद्दार, अमित झुनझुनवाला, राजेश देवड़ा, संजय झुनझुनवाला, अंकित बागला अादि सक्रिय हैं। इधर राधेश्याम परिवार की ओर से भी सामूहिक पूजा इस बार आयोजित की जा रही है। राजाराम शर्मा ने बताया कि छठ व्रतियाें को पूजा सामग्री सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

शहर के 42 तालाबों पर मनेगा छठ : गंगा घाट के अलावा शहर के 42 तालाबों पर छठ महापर्व हाेगा। इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। पेसू काे सभी तालाबों के अासपास अाैर पहुंच पथ के सड़काें अाैर गलियों के जर्जर तार काे दुरुस्त करने, नगर निगम काे नियमित सफार्इ करने, पेयजल की व्यवस्था करने, कंट्राेल रूम स्थापित करने, वाॅच टावर बनाने का निर्देश जारी किया गया है। इन जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति हाेगी। ताकि, महापर्व के दिन अाने वाली भीड़ काे रेगुलेट किया जा सके।

इन तालाबों पर चल रही तैयारी : संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब, बीएमपी-5 मंदिर तालाब, बीएमपी-10 शिव मंदिर तालाब, कच्ची तालाब, जक्कनपुर डीवीसी तालाब, बाेरिंग कैनाल राेड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर तालाब, कृष्णानगर तालाब, राजवंशी नगर स्थित बीएसडी तालाब, बाेर्ड काॅलाेनी तालाब, शेखपुरा दुर्गा अाश्रम तालाब, इंद्रपुरी बैंक काॅलाेनी तालाब, एजी काॅलाेनी पार्क तालाब, सेंट्रल एक्साइज काॅलाेनी तालाब, बुद्धमूर्ति तालाब, विवेकानंद झा पार्क तालाब, राजेंद्र कृषि फाॅर्म तालाब, शेखपुरा संप हाउस के समीप शिव मंदिर स्थित तालाब, श्रीकृष्णापुरी पार्क तालाब, केशरी नगर मंदिर तालाब, पाटलीपुत्रा स्थित तालाब, गर्दनीबाग तालाब, पीएमसीएच तालाब, एनएमसीएच तालाब, अार्इजीअार्इएम तालाब, रामकृष्णा नगर स्थित ज्याेति पथ तालाब, कंकड़बाग स्थित पंचशिव मंदिर तालाब,काैटिल्य नगर तालाब, बेउर स्थित रामचंद्र बाबू तालाब, कल्याणी काॅलाेनी तालाब, काेड़ी चक तालाब, पंच मंदिर तालाब, शिव मंदिर तालाब, सिपारा बथानी तालाब, सिंचार्इ एवं मत्स्य विभाग तालाब, रानीपुर पैजावा तालाब, खाजेकला तालाब, फुलवारी प्रखंड स्थित शिव मंदिर तालाब, गणेश सिंह तालाब, ईसाेपुर तालाब, बजरंगबली काॅलाेनी तालाब, नालंदा काॅलाेनी तालाब, महुअाबाग तालाब अादि।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *