फिलीपींस में छठ पूजा, दूतावास सचिव व उनकी पत्नी कर रही व्रत, 51वीं मंजिल पर अर्घ्य की तैयारी

फिलीपींस में छठ महापर्व की धूम:भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव ने पत्नी के साथ कर रहे हैं छठ व्रत, 51वीं मंजिल पर अर्घ्य की तैयारी : पटना के अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी के रहने वाले हैं IFS निशिकांत।

फिलीपींस में भी छठ की धूम है। डेढ़ लाख भारतीयों में छठ की धूम है। आम आदमी से लेकर VIP तक लोक आस्था का महापर्व मना रहे हैं। इसमें पटना के रहने वाले निशिकांत और उनकी पत्नी शालिनी भी शामिल हैं। निशिकांत और उनकी पत्नी ने पिछले साल फिलीपींस में छठ का शुभारंभ किया था। निशिकांत पटना के अनीसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी के रहने वाले हैं और फिलीपींस में भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव हैं। अब 51 मंजिला बिल्डिंग की छत पर अर्घ्य की तैयारी है। गंगा जल से लेकर हर व्यवस्था की गई है। फिलिपींस की राजधानी मनीला के मकाती सिटी, मेट्रो मनीला में वह रहते हैं।

फिलीपींस में छठ का शुभारंभ
IFS अफसर निशिकांत और उनकी पत्नी शालिनी का कहना है कि फिलिपींस में डेढ़ लाख भारतीय हैं, किसी ने छठ नहीं मनाया था। 2020 में उन्होंने छठ की शुरुआत की तो अब वहां रह रहे अन्य बिहारी भी छठ पूजा कर रहे हैं। पटना की अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी के निवासी IFS निशिकांत ने फिलीपींस में छठ मनाने का इतिहास बना दिया है। फिलिपींस की धरती पर छठ पूजा की तैयारी वह इस बार भी काफी उत्साह से कर रहे हैं। घर में छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं। निशिकांत भारतीय दूतावास फिलिपींस में प्रथम सचिव के पद पर तैनात हैं और राजधानी मनीला में पत्नी शालिनी सिंह के साथ रहते हैं। खरना के बाद अब बुधवार को सूर्यास्त के दौरान अर्घ्य देने की तैयारी है इसके बाद गुरुवार को सुबह सूर्योदय के दौरान अर्घ्य दिया जाएगा।

भारत से ढाई घंटे पहले होगा अर्घ्य
निशिकांत और शालिनी ने भास्कर से विशेष बातचीत में बताया कि फिलीपींस में सूर्योदय भारतीय समय से लगभग ढाई घंटे पहले होता है। परदेश में देसी त्योहार मनाने का आनंद ही अलग है। वह पहले से ही पूजा में प्रयोग होने वाले सामान को मंगा लेते हैं। सूप से लेकर गंगाजल पहले ही फिलीपींस पहुंच जाता है। पूजा में प्रयोग होने वाली अन्य सामग्री जुटा ली जाती है। भारत में हर सामान आसानी से मिल जाता है, लेकिन फिलीपींस में तो काफी पहले से ही व्यवस्था करनी होती है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *