छठमय हुआ बिहार, खरना सम्पन्न, पहला अर्घ्य आज, सूर्य मंदिरों और नदी किनारे उमड़ेगा आस्था का सैलाब
छठमय हुआ बिहार, खरना सम्पन्न, पहला अर्घ्य आज, सूर्य मंदिरों और नदी किनारे उमड़ेगा आस्था का सैलाब लोक आस्था के महापर्व छठ पर पूरा बिहार आस्था के रंग में सराबोर है। हर तरफ छठी मइया के गीत गुंजायमान हो रहे हैं। सड़कें और गलियां सज गई हैं। घाट चकाचक हो गए हैं। चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन मंगलवार को कार्तिक शुक्ल पंचमी पर खरना सम्पन्न हुआ।

छठ व्रतियों ने पूरे दिन उपवास पर रहकर मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी पर खरना का प्रसाद बनाया। शाम 5:45 से 6:25 बजे के बीच छठी मैया को प्रसाद के रूप में तैयार गुड़ से बनी खीर, रोटी और केला का भोग लगाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया।
मुंगेर, लखीसराय के सूर्यगढ़ा, भागलपुर के खरीक, औरंगाबाद के देव, बिहारशरीफ के बड़गांव, बाढ़ के पंडारक, पटना के उलार समेत प्रमुख सूर्य मंदिरों और नदी-तालाबों के किनारे बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ेगा। बुधवार की शाम कार्तिक शुक्ल षष्ठी को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। गुरुवार को चौथे दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महापर्व छठ संपन्न होगा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं