माेबाइल में डाउनलाेड करें छठ पूजा पटना एप, घाट तक पहुंचने की मिल जाएगी जानकारी

छठ पूजा : 79 घाटों पर महापर्व की तैयारी, 30 अक्टूबर तक काम पूरा करने का निर्देश

छठ के लिए 79 गंगा घाटाें पर निर्माण कार्य चल रहा है। इन गंगा घाटाें पर पानी के अंदर बैरिकेडिंग, बाहर चेंजिंग रूम, वाॅच टावर, नियंत्रण, घाट तक पहुंचने वाले रास्ता अादि बनाने का लक्ष्य 30 अक्टूबर तय किया गया है। इसके साथ घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था भी करनी है। इसकी समीक्षा हर दिन शाम में हाे रही है, ताकि 31 अक्टूबर तक घाटाें पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। इसकी जानकारी अाम लाेगाें तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने छठ पूजा पटना नाम से एप बनाया है। इसे गूगल प्ले स्टाेर में डाउनलाेड किया जा सकता है। इसमें अंग्रेजी या हिन्दी में प्रशासन द्वारा तैयार घाटाें की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

इस पर जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2219810, 2219234, पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर 100, 9470001389 अाैर पटना सिटी नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2631813 भी है। अाम लाेग इमरजेंसी के दाैरान इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा 16 आईकन अाैर हैं। इनमें पूजा के बारे में धार्मिक मान्यता, प्रशासन के वरीय अधिकारियों का नंबर, क्षेत्रीय प्रभारी का नंबर, घाट पर सुविधाएं, वहां पहुंचने का रास्ता, शहर के तलाब की जानकारी, पार्किंग की सुविधा, बाहर से अाने वाले लाेगाें के लिए परिवहन की जानकारी, खतरनाक घाट, खाेया-पाया, सावधानियां, सेवा-अनुराेध, प्रतिक्रिया अादि हैं।

शनिवार काे छठ पूजा पटना एप काे लॉन्च करने के बाद डीएम कुमार रवि ने कहा कि इसका उद्देश्य अाम लाेगाें तक घाटाें की तैयारी की पूरी जानकारी पहुंचाना है, ताकि व्रती सुविधा व सहूलियत के अनुसार घाटाें का चयन कर सकें। इस माैके पर एसएसपी गरिमा मलिक, डीडीसी सुहर्ष भगत, ट्रैफिक एसपी डी. अमरकेश, सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था केके सिंह, नियंत्रण कक्ष प्रभारी शैलेंद्र भारती अादि उपस्थित थे।

रात में भी हो रहा काम, छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर रात में कलेक्ट्रेट घाट पर चल रहा है काम।

22 घाट खतरनाक या अनुपयोगी : बुद्ध घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, जजेज घाट, कुर्जी-पाटलिपुत्र घाट, एलसीटी घाट, वंशी घाट, जहाज घाट, सिपाही घाट, बीएन काॅलेज घाट, बांकीपुर घाट, खाजेकला घाट, पत्थर घाट, अदरक घाट, गरेरिया घाट, पिरदमड़िया घाट, नंदगाेला घाट, नरूउद्दीन घाट, बुन्देल टाेली घाट, दमराही घाट काे खतरनाक या अनुपयाेगी बताया गया है। इन घाटाें पर पहुंचने वाले एप्राेच राेड पर लाल कपड़ा लगाकर बंद किया जा रहा है। यहां खतरनाक घाट का फ्लैक्स भी लगाया जाएगा।

पानी के अंदर 3 लेयर में जाली लगाकर की जाएगी बैरिंकेडिंग : पानी के अंदर बल्ला लगाकर तीन लेयर बांस बांधा जाएगा। इसके साथ ही लाेहे की जाली लगायी जाएगी। इस बैरिकेडिंग काे पार नहीं करना है। बैरिकेडिंग के पास पहुंचने वाले लाेगाें से अंदर रहने की अपील की जाएगी। इसके लिए एनडीअारएफ, एसडीअारएफ की टीम लगातार गश्त करेगी। नाव के परिचालन पर पूरी तरह से राेक लगा दी गयी है। सभी घाटाें पर गाेताखाेर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

एप पर खाेया-पाय अपलाेड हाेते ही घाट प्रभारी काे जाएगा एसएमएस : घाट पर बच्चे के मां-बाप व परिजनों से बिछड़ने की जानकारी मिलते ही एप पर अपलाेड किया जाएगा। एप पर अपलाेड हाेते ही घाट पर प्रभारी काे एसएमएस जाएगा। प्रशासन तत्काल खाेज करनी शुरू करेगी। डीएम ने अाम लाेग से बच्चे की जेब में माता-पिता का नाम, आवासीय पता, मोबाइल नंबर लिखकर डालने की अपील की है, ताकि बच्चाें के बिछड़ने की स्थिति में तत्काल परिजनों तक पहुंचाया जा सके।

कलेक्ट्रेट घाट पर अाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियां गांधी मैदान में हाेगी पार्क : कलेक्ट्रेट घाट पर अाने वाले व्रतियों अाैर श्रद्धालुओं की गाड़ियाें की पार्किंग गांधी मैदान में हाेगी। डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता काे कलेक्ट्रेट घाट पर प्रशासनिक सुविधा के लिए 50 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था करने तथा अाम लाेगाें के लिए गांधी मैदान में बैरिकेडिंग करने का काम 30 अक्टूबर तक करने का निर्देश दिया है।

डीएम ने छठ घाट से जुड़े विभागों व पदाधिकारियों काे दिया निर्देश, छठ घाटाें पर जाते समय गाड़ियों के फंसने पर निकालने के लिए 20 क्रेन की व्यवस्था करें, गंगा पथ के ऊपर गाड़ियों या व्यक्तियों के प्रवेश पर राेक लगाई जाए, 30 अक्टूबर की शाम से दंडधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए

पानी के अंदर सुरक्षा : 450 पुलिस जवानों के साथ 75 एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति, 4 एनडीआरएफ के रिवर एम्बुलेंस वेट रहेगा कार्यरत, इस वेट पर चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, जीवन रक्षक दवाअाें के साथ रहेंगे प्रतिनियुक्त
पुनपुन, दुल्हिन बाजार, बाढ़ अाैर उल्लार में एसडीअारएफ की टीम रहेगी तैनात

2 नवंबर की शाम 5:07 से 5:32 बजे सूर्यास्त, 3 नवंबर की सुबह 5:58 से 6:27 बजे सूर्याेदय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *