दिल्ली सरकार ने की छठ पूजा पर अवकाश की घोषणा, 2 नवंबर को रहेगी छुट्टी

Chhat Puja 2019, Chhat Puja in Delhi: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दो नवंबर (शनिवार) को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासनिक विभाग ने इससे संबंधित एक सूचना जारी की है। सूचना के अनुसार, ‘‘दिल्ली के उपराज्यपाल ने दो नवंबर, शनिवार को सभी सरकारी कार्यालयों में छठ पूजा के उपलक्ष्य में अवकाश की घोषणा की है।’’

केजरीवाल के मंत्री का ट्वीट: दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के पावन अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। चार दिन तक मनाई जाने वाली छठ पूजा गुरुवार को शुरु हुई। सदियों पुराना यह त्योहार विशेषकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों में प्रचलित है।

बीते दिन हुआ था आप-बीजेपी नेता में विवाद: दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में छठ पूजा के मद्देनजर घाट बनाने को लेकर बीजेपी के निगम पार्षद सुभाष भड़ाना और आप विधायक सौरभ भारद्वाज दोनों आपस में भिड़ गए थे। एमसीडी के पार्क में छठ घाट बनाए जाने को लेकर दोनों ही पार्टियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *