सौ वर्ष से छठ व्रत करते आ रहे मुसलमान, एक ही घाट पर करते सूर्यदेव की आराधना

छठ में यहां नही दिखती धर्म की दीवार, सौ साल से साथ व्रत कर रहे हिंदु-मुसलमान
बिहार के एक गांव में छठ के दौरान धर्म की दीवारें गिरती नजर आतीं हैं। वहां हिंदुओं के इस व्रत के प्रति मुसलमानों की भी अगाध श्रद्धा है। हम बात कर रहे हैं बिहार के समस्‍तीपुर जिला सिथत सरायरंजन प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग गांव की, जहां हिंदुओं के साथ मुस्लिम परिवार भी छठ व्रत करते हैं। यह परंपरा सौ साल से चली आ रही है।

गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि करीब सौ वर्ष पूर्व यहां के मुस्लिमों ने छठ व्रत करना शुरू किया था। उस समय महज दो-तीन मुस्लिम परिवार ही छठ व्रत करते थे। आज इनकी संख्या 15 तक पहुंच गई है।

chhth puja in muslims vilaage

बथुआ बुजुर्ग गांव डीहवारणी पोखर पर बने छठ घाट पर हिंदु और मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ सूर्यदेव की आराधना करते हैं। किसी का किसी से द्वेष भाव नहीं। ग्रामीण बताते हैं कि बथुआ बुजुर्ग पंचायत के लहेरिया, सिहमा टोला तथा सीमावर्ती बखरी बुजुर्ग पंचायत के धुनिया टोले के मुस्लिम समाज के लोगों ने इस तालाब के किनारे छठ व्रत करना शुरू किया था।

हिंदुओं में ततमा जाति के लोग व्यवसाय से बुनकर और मुस्लिम धुनिया थे। दोनों समुदाय के लोगों का पेशा एक जैसा होने के कारण इनमें निकटता थी। इस तरह मुस्लिम छठ व्रत की ओर आकृष्ट हुए। कई मुस्लिम परिवारों की मन्नतें पूरी हुईं। इससे उनका जुड़ाव गहरा हुआ।

गांव की खुदैया खातून व अजमत बानो तथा मो. इस्माइल कहते हैं कि आस्था और श्रद्धा ने इस महापर्व को करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, प्रो. अमरेंद्र कुमार कहते हैं कि सूर्य ऊर्जा के अक्षय स्रोत और प्रत्यक्ष देव हैं। इसके बिना जीवन की कल्पना बेमानी है। इसी तथ्य में विश्वास करते हुए दोनों समुदाय के लोग एक साथ छठ व्रत करते आ रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *