छठ : गंगा के घाटों पर उमड़ी भीड़, तट पर वाहन ले जाने पर लगी रही रोक

व्यवस्था : घाट से करीब एक किलाेमीटर पहले गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा, उसके बाद व्रतियाें को पैदल आना पड़ा

प्रत्यक्ष दृश्य देव भगवान भास्कर की आराधना का महापर्व छठ गुरुवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। छठ का अनुष्ठान चार दिनों तक चलेगा। शुक्रवार को व्रती खरना करेंगे। इसके बाद शनिवार को सांध्यकालीन अर्घ्य और रविवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद व्रती पारण करेंगी और बिहार में लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ का चारदिवसीय अनुष्ठान पूरा होगा। गुरुवार को व्रतियों ने पूरी आस्था व पवित्रतता के साथ स्नान-ध्यान कर नहाय-खाय का अनुष्ठान किया।

चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के नहाय-खाय पर सुबह से ही स्नान-ध्यान के लिए पटना के गंगा घाटों पर व्रतियों व अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। स्नान के बाद व्रतियों व उनके परिजनाें ने गंगा मइया की पूजा की तथा गंगाजल व गंगा की मिट्टी लेकर घर लाैटे। इससे पहले व्रतियाें ने भगवान सूर्य की विधिवत पूजा-अर्चना की। नहाय-खाय से पहले स्नान के लिए सुबह से ही पटना के गंगा घाटों पर व्रती व उनके परिजन पहुंचने लगे थे। दीघा 93 नंबर घाट पर किसी समुद्री बीच सा नजारा दिख रहा था। निजी वाहन, ऑटो के अलावा बड़ी संख्या में लोग पैदल भी घाट पर पहुंचे थे। घाट से करीब एक किलाेमीटर पहले पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां से लाेगाें काे गंगा तट तक पैदल जाना पड़ा। मा ैके पर तैनात डीएसपी प्रेमचंद सिंह ने बताया कि व्रतियों की सुरक्षा के मद्देनजर हर तरह की चाैकसी बरती जा रही है। इधर, गंगा स्नान के बाद घाट पर व्रतियाें ने सूर्य देवता का तर्पण करने के बाद गंगा मइया की पूजा-अर्चना किया। दानापुर पीपापुल घाट, नासरीगंज घाट, दीघा घाट, मीनार घाट, पाटी पुल घाट, दीघा ब्रिज के नीचे बिंद टोली घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, पहलवान घाट, कलेक्ट्रेट घाट, गांधी घाट, काली घाट दरभंगा हाउस समेत तमाम घाटों पर अच्छी खासी भीड़ रही। महिलाएं भी बड़े-बड़े पीतल के गगरा में गंगा जल भरती दिखीं।

नहाय-खाय का प्रसाद पाने के लिए शहर में जगह-जगह श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अनीसाबाद में जदयू के एमएलसी डॉ. रणवीर नंदन के घर प्रसाद खाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कई गणमान्य लोगाें के साथ पंजाबी बिरादरी अाैर मुस्लिम समाज के लोग भी प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे। लाेगाें का स्वागत नम्रता नंदन ने तिलक लगाकर किया। इधर, अाशियाना नगर रामनगरी मंे समाज सेविका पिंकी प्रियदर्शनी सिंह अाैर वीरेंद्र सिंह के यहां भी लाेग प्रसाद पाने पहुंचे।

गायघाट, भद्रघाट, कंटाही घाट, महावीर घाट पर सुबह से ही पहुंचने लगे श्रद्धालु
नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार से शुरू हुअा। इसकाे लेकर सुबह से ही शहर के गंगा घाटाें पर श्रद्धालुओं अाैर व्रतियाें की भीड़ रही। छठव्रतियाें ने गंगास्नान के बाद पूजा-अर्चना की एवं साथ में गंगाजल भी घर ले गए। हालांकि गंगा तटों पर वाहन ले जाने पर रोक लगी रही। गायघाट पर तैनात पुलिस के जवान वाहनों को पुल के नीचे ही राेक रहे थे। मोटर साइकिकल पुल के नीचे ही खड़ी की गई। चार पहिया वाहन पास में ही बने कैंपस में लगाए गए। लोगों ने इस व्यवस्था को बेहतर माना। पर्व को लेकर गायघाट, भद्रघाट, कंटाही घाट, महावीर घाट, सीढ़ी घाट, मित्तन घाट, दुली घाट, खाजेकलां घाट, कंगन घाट समेत विभिन्न तटाें पर भीड़ रही। सबसे अधिक भीड़ गायघाट पर रही। यहां दूर -दराज व ग्रामीण इलाके से लोग आते हैं। भीड़ को देखते हुए वाहनों को गंगा तट पर ले जाने पर रोक लगाई गई है। शुक्रवार को खरना है। इस दिन गंगा तटों पर अधिक भीड़ अधिक उमड़ेगी। छठव्रती गंगाजल ले जाते हैं, जिसमें खरना का प्रसाद बनता है। शनिवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को व्रती अर्घ्य देंगे। रविवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न हाेगा।

स्टूडेंट फ्रीडम क्लब के बैनर तले छात्रों की टीम ने गंगा तटों पर साफ-सफाई अभियान चलाया। लोगों को गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए जागरूक किया। अभियान गायघाट पर चलाया गया। मौके पर गौरव कुमार, अमित कुमार, सौरव श्रीवास्तव, शुभम राज, गुंजन कुमार, यश कुमार कंठ, विराज, देवा, सुमित, अभिषेक, आकाश, निखिल, अंकित, गौतम, गुड्डू, निशांत, रितिक व सागर राज अादि मौजूद रहे।

मारवाड़ी सेवा समिति की ओर से चार दिवसीय सामूहिक छठ महोत्सव सनातन धर्मसभा भवन में आरंभ हुआ। अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि इसमें 51 महिलाएं छठ पर्व कर रही हैं। अायाेजन की सफलता के लिए राजकुमार गोयनका, संजय झुनझुनवाला, राजेश देवड़ा, पप्पू जालान, अनूप पोद्दार, नीतेश माेदी, प्रदीप बागला अादि सक्रिय हैं।

सुख गार्डेन टी कंपनी की ओर से छठ पूजा के शुभ अवसर पर नालंदा जिले के बड़गांव में छठ महोत्सव का आयोजन किया गया। छठ महोत्सव आयोजन में कवि सम्मेलन एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुख गार्डेन टी कंपनी के निदेशक विद्याभूषण शर्मा उर्फ भारद्वाज शर्मा, आयोजक एवं संचालक अखिलेश कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक श्रवण कुमार, भाजपा नेता नितिन कुमार, डीएम समेत बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *