PATNA (VIRAL VIDEO OF ACS S. SIDHARTH) : बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर सचिव एस सिद्धार्थ इन दिनों शिक्षा विभाग में सुधार लाने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं. तभी तो कभी वे वीडियो कॉल कर हेड मास्टर साहब को फोन कर हेडमास्टर साहेब से फलाना क्लासरूम दिखाने को कहते हैं तो कभी स्कूल पहुंचकर एमडीएम में बन रहे खाने की जांच पड़ताल करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया में एस सिद्धार्थ का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एस सिद्धार्थ खुद स्कूल जांच करने के लिए स्कूल गेट पर पहुंचते हैं. स्कूल में ताला लगा हुआ है वह बार-बार चिल्लाते हैं, मैडम गेट खुलवाइए.
ताजा अपडेट के अनुसार अपर सचिव इन दिनों नालंदा और नवादा जिले के विभिन्न स्कूलों का दौरा कर सत्यता की जांच कर रहे हैं. इस बीच जब वह कई स्कूलों में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि छात्रों की उपस्थिति काफी कम है. बच्चों का एडमिशन स्कूल में तो करवाया गया है लेकिन बच्चे स्कूल आने के बदले ईटा भट्ठा पर काम कर रहे हैं. फिर क्या था अपर सचिव पता करते-करते ईंटा भट्ठा पर पहुंच गए और बच्चों से बात करने के दौरान उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों के तरफ इशारा करते हुए कहा कि क्या बड़े होकर तुम लोग भी मजदूर बनना चाहते हो अगर नहीं तो पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनो. क्या इस तरह की गरीबी का जीवन जीना चाहते हो. क्या तुम्हें अफसर नहीं बनना. वहीं उन्होंने बच्चों के माता-पिता को भी शिक्षा का महत्व बताया
जांच के दौरान यह भी पता चला कि एक कमरे में दो क्लास के बच्चों को एक साथ पढ़ाया जा रहा है. नूर सराय के गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय में क्लास 2 और क्लास 3 के बच्चों को एक साथ बिठाया गया था और ब्लैक बोर्ड को आधा-आधा बांटकर पढ़ाया जा रहा था. जांच के दौरान कई बच्चे बिना ड्रेस के देखे गए तो उन्होंने शिक्षकों सहित बच्चों को भी सुधार लाने का आदेश दिया.