चीन ने बढ़ाया मदद का हाथ, भारत को दान में दिए 1 लाख 70 हज़ार PPE किट

चीन के वुहान से पैदा हुआ वायरस दुनिया भर में कहर बरपा रहा है. कोरोनावायरस की महामारी की ही वजह भारत में भी संकट को गहराते हुए देखकर चीन ने भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है और भारत सरकार को 1 लाख 70 हजार PPE डोनेट किए हैं.

चीन से मिली मदद के बाद घरेलू PPE की संख्या बढ़कर 1 लाख 90 हजार तक पहुंच गई है. इन किटों को अब सभी अस्पतालों को दिया जाएगा. गौरतलब है कि भारत में 3 लाख 87 हज़ार 473 PPE पहले से उपलब्ध हैं. इसके अलावा भारत में घरेलू तौर पर बने 2 लाख N95 मास्क अस्पतालों को मुहैया कराया जा रहा है. 

मेडिकल संसाधनों की कमी से जूझते हुए भारत के लिए ये अबतक की सबसे ज्यादा राहत देने वाली खबर हो सकती है । बता दें कि देश में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 111 लोगों की मौत हो चुकी है और 4281 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 319 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 28 लोगों की मौत हुई है और 704  नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *