भारत-चीन में यु’द्ध की तैयारी, लद्दाख वालों ने कहा-हमारी जमीन पर कब्जा जमा चुके हैं विदेशी सेना

भारत-चीन में यु’द्ध की तैयारी, लद्दाख वालों ने कहा-हमारी जमीन पर कब्जा जमा चुके हैं विदेशी सेना : भारत चीन सीमा पर तनाव अब यु/द्ध की आहट में बदलता जा रहा है, लद्दाख के स्थानीय बाशिंदे जो बता रहे हैं और जो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘हमारी सीमा में कोई नही आया’ उन दोनों बातों में बहुत विरोधाभास है, …….

मई की शुरुआत में यहां कदम रखने वाले चीनियों ने यहाँ डिफेंस स्‍ट्रक्‍चर्स और बं’कर तक तैयार कर लिए हैं। चीनी सेना ने LAC पर अपनी 30 प्रतिशत उपस्थिति तो दर्ज पहले ही करा दी थी अब बताया गया है कि चीनी वायुसेना ने एलएसी के नजदीक तिब्बत में तीन एयरबेस एक्टिव किए हैं। इसके अलावा चीन के ल’ड़ाकू विमानों को भी उड़ान भरते हुए देखा गया है चीन की ओर से ख’तरे को देखते हुए भारत का एयर डिफेंस सिस्‍टम अलर्ट कर दिया गया है। दुश्‍मन ने अगर भारतीय एयरस्‍पेस में घुसने की कोशिश की या फिर मिसाइल से ह’मला किया तो उसे माकूल जवाब दिए जाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है

पिछले महीने से ही चीन की सीमा पर त’नाव बढ़ता जा रहा था 5-6 मई को पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग झील के फिंगर-5 इलाके में भारत-चीन के करीब 200 सैनिक आमने-सामने हो गए थे तब से ही यह ख’तरा मंडराने लगा था कि चीन के इरादे नेक नही है, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक टीवी चैनल को में दिए इंटरव्यू में कहा था कि क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने बड़े निर्माण किए हैं और भारत ने पर्याप्त क़दम उठाए हैं.

चीन किस तरह भारतीय सीमा में घुसा आ रहा है यह सबको दिख रहा है लेकिन फिर भी सरकार यह मानने से इनकार कर रही है लगातार बातचीत का बहाना कर वह अपनी सैन्य शक्ति को सीमा पर इकट्ठा कर रहा है दोनों देशों के बीच वर्तमान टकराव पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी और पैंगॉन्ग झील में हुआ है, हमारी सीमा पर बसे गांव पैंगॉन्ग और फ़ोबरांग उस जगह से 2-3 किलोमीटर दूर हैं जहां पर भारत-चीन के बीच ट’कराव हुआ है.

इन गावों में बीएसएनएल काम करता था जिसकी सेवाएं अभी ठीक से काम नही कर रही है, इन गांव के स्थानीय लोग ख़ानाबदोश समुदाय से आते हैं जो अपने पशुओं पर निर्भर हैं.वे बता रहे हैं कि उनके जानवरों के चरागाह सिकुड़ते जा रहे हैं क्योंकि चीनी हर साल इस पर क़ब्ज़ा कर रहे हैं. यानी साफ है कि चीन विस्तारवादी नीति शुरू से अपनाए हुए हैं हम उसे माकूल जवाब नही दे रहे हैं, लेकिन अब सख्त कदम उठाए गए हैं और अब भारत ने भी सेना का मिरर डिप्लॉयमेंट (जितने चीनी सैनिक और ह’थियार उतने भारत के भी) कर दिया है।

हमे यह साफ साफ समझ लेना चाहिए कि भारत चीन सीमा पर स्थिति बहुत गंभीर है यदि एक गो’ली भी चल गयी तो एक बड़ा यु/द्ध होने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता……
-Girish Malviya

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *