केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व चिराग पासवान को AK 47 से भून देने की मिली धमकी

Patna: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas paswan) तथा उनके बेटे व लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को एके 47 (AK 47) से भून डालने की धमकी दी गई है। यह धमकी बिहार के शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद संजय यादव (Sanjay Yadav) ने दी है। इसका वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद सनसनी मच गई है। घटना के सिलसिले में एलजेपी के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने एफआइआर (FIR) दर्ज कराते हुए पुलिस से उसकी तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग की है। इस बीच आरोपित भूमिगत हो गया है।

वीडियो में कही ये बात, दी धमकी

वायरल वीडियो शेखपुरा नगर परिषद वार्ड 10 के पार्षद संजय यादव का बताया जा रहा है। इसमें वार्ड पार्षद द्वारा केंद्रीय मंत्री और उनके पुत्र को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं। साथ ही एके 47 से भून देने की बात कही गई है। वार्ड पार्षद कह रहा है कि हर आदमी को राशन कार्ड (Rashan Card) देना राम विलास पासवान का काम है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वह उन्‍हें एके 47 से उड़ा देगा। चिराग पासवान को भी उड़ा देगा।

घटना की एफआइआर दर्ज, गिरफ्तारी की मांग

घटना की बाबत एलजेपी जिलाध्‍यक्ष इमाम गजाली ने बताया कि रामविलास पासवान तथा उनके बेटे व पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान को लेकर इस तरह की अशोभनीय भाषा का प्रयोग बेहद आपत्तिजनक है। वीडियो शेखपुरा के वार्ड 10 के पार्षद संजय यादव का है। वीडियो में वह एके 47 से गोली मारने की बात कर रहा है। उसकी बातों से साफ लग रहा है कि वह अपराधी प्रवृत्ति (Criminal Mind) का व्‍यक्ति है। जो एके 47 गायब हुआ था, उस मामले में भी संजय यादव की संलिप्‍तता हो सकती है। एलजेपी जिलाध्‍यक्ष इमाम गजालीने घटना की एफआइआर दर्ज कराते हुए पुलिस से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *