चिराग पासवान की जान को खतरा, बिहार के DGP को पत्र लिख कर सुरक्षा देने की मांग

PATNA : चिराग पासवान को सता रहा उनके जान का खतरा, DGP से की गयी सुरक्षा की मांग : लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों अपनी आशीर्वाद यात्रा को लेकर कई जिलों का भ्रमण का रहे हैं. वे लगातार लोगों का जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. उनके जिलों में पहुंचने के दौरान उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ रहा है. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि, चिराग पासवान को उनके जान का खतरा सता रहा है. जिसको लेकर डीजीपी को पत्र लिखकर उनसे सुरक्षा की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में लोजपा (चिराग गुट) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने डीजीपी को एक पत्र लिखा जिसके जरिये उन्होंने मांग की है कि आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान को अतिरिक्त सुरक्षा दी जाए. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि, चिराग पासवान इस यात्रा के तहत जिलों में भ्रमण कर रहे हैं. भ्रमण के दौरान चिराग के स्वागत में भारी भीड़ जुट रही है. ऐसे में उनकी सुरक्षा में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाई जाए.

बता दें कि, इन दिनों चिराग गुट और पारस के नेता लगातार अपनी गतिविधियों में सक्रिय बने हुए हैं. दोनों अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. वहीं, लोजपा (पारस गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज का कहना है कि लोजपा में न तो कोई टूट हुई और न ही कोई अलग गुट बना है. चिराग पासवान आज भी लोजपा के सांसद हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस हैं. वहीं, दूसरी तरफ चिराग पासवान भी अपनी आशीर्वाद यात्रा को लेकर काफी व्यस्त हैं. वहीं, चिराग पासवान और प्रिंस राज कटिहार जिले में मेयर शिवराज पासवान की हत्या के बाद उनके परिवार वालों से मिलने के लिए पहुंचे हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *