चिराग पासवान ने दारोगा अभ्यर्थियों का किया समर्थन, CM नीतीश से की CBI जांच की मांग

Patna:लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार दारोगा परीक्षा मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

जहां पत्र में चिराग ने सीएम से कहा है कि दरोगा परीक्षार्थियों बता रहे हैं कि 22 दिसम्बर को आयोजित दारोगा परीक्षा का प्रश्न पत्र व उतरपुस्तिका परीक्षा से पहले ही सोशल साइट्स पर वायरल हो गया था. परीक्षर्थियों ने 26 व 30 दिसम्बर को आन्दोलन किया. पर्चा लीक से संबंधित साक्ष्य की जानकारी बीपीएससी कार्यालय जाकर आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी को दी थी.

साथ ही चिराग ने बताया है कि आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया गया था कि उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी, लेकिन परिणाम प्रकाशित कर दिया गया. छात्रों ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. साथ ही गिरफ्तार परीक्षार्थियों को शीघ्र रिहा करवाने का भी आग्रह किया है. लिहाजा उनकी मांग पर कार्रवाई की जानी चाहिए. यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने दी है.

लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच के बिना ही 28 जनवरी को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए. इसी के विरोध में पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर भारत बंद बुलाया था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया था जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. कई अभ्यर्थियों को जेल भेज दिया गया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *