अभी-अभी : चिराग पासवान का संकल्प, नीतीश को हर हाल में मटिया में मेट करना है, मुख्यमंत्री पर बरसे

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पार्टी के अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर आज संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट अभियान के तहत उनके पार्टी के तमाम नेता अगले कुछ महीने बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों के साथ प्रवास करेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी करेंगे.

प्रेस वार्ता के दौरान चिराग पासवान ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अब कोई विश्वसनीयता नहीं रह गई है. मात्र एक फोटो सामने आने के बाद से ही लोग कयास लगाने लगे हैं कि नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ रहेंगे या फिर पासा बदलते हुए पलटी मार कर एनडीए के साथ जाएंगे.

चिराग पासवान का कहना था कि उनका साफ लक्ष्य है कि नीतीश कुमार को हर हाल में हराना है और बिहार के सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवार को जिताना है.

पत्रकारों ने जब सीट शेयरिंग को लेकर पूछा तो चिराग पासवान ने कहा कि इंडिया गठबंधन में अब तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है हम लोगों की बैठक जब होगी तो सब कुछ बिना कुछ विवाद के फाइनल कर लिया जाएगा.

वही एक प्रश्न का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के युवाओं को ना तो किसी धर्म से मतलब है और ना ही किसी मजहब से मतलब है. इन लोगों को नौकरी चाहिए. मैं रोजगार की बात करता हूं इसलिए बिहार की युवा और महिलाएं हमारे साथ हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *