श’राबबंदी पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल, कहा-खुलेआम बिक रही है दा’रू, CM नीतीश का कानून फेल

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को पत्र लिख अब श/राबबंदी पर सवाल खड़ा किया : लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा एक के बाद एक पत्र लिखकर उठाए जा रहे सवालों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर एक पत्र लिखकर राज्य में पूर्ण श/राबबंदी पर सवाल खड़ा किया है।

चिराग ने सीएम को शुक्रवार को लिखे पत्र में भी गुरुवार के पत्र का हवाला दिया है। साथ ही कहा है कि शेखपुरा के जिस व्यक्ति ने मेरे पिता रामविलास पासवान और मुझे जा/न मारने की धमकी दी थी, वह श/राब के नशे में था। इसका मतलब साफ है कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिक्री हो रही है।

लोजपा अध्यक्ष ने कहा है कि शराबबंदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसके बावजूद शराब की बिक्री सरकार के दावों पर प्रश्न खड़ा करती है। पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र में पूरी घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कराने की भी मांग की है। साथ ही कहा है कि उनलोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो लोग राज्य में शराब बन्दी को विफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *