चाचा-भतीजा में घमासान, हाजीपुर से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे का पशुपति पारस और चिराग पासवान ने किया ऐलान

सियासी जमीन पर चाचा-भतीजा में संग्राम, चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान में घमासान, मसला रामविलास पासवान की विरासत पर दावेदारी का, पारस ने की है पांच सांसदों को उतारने की घोषणा

स्व. रामविलास पासवान की सियासी जमीन और विरासत को लेकर उनके पुत्र चिराग पासवान और भाई पशुपति कुमार पारस के बीच सियासी संग्राम छिड़ गया है। पशुपति का दावा है कि उन्हें जीवित रहते अपनी परंपरागत सीट हाजीपुर से लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर एक तरह से अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। जबकि पुत्र होने के नाते चिराग पासवान इस विरासत पर अपना नैसर्गिक अधिकार मान रहे हैं। चाचा-भतीजा की खींचतान अब एक-दूसरे को ललकारने में बदल गई है।

दरअसल, चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनका कहना है कि यह सीट उनके पिता की है और वे उनके न केवल वारिस हैं बल्कि राजनीतिक उत्तराधिकारी भी हैं। उनके पिता ने खुद उन्हें पूरी पार्टी की बागडोर सौंपी थी। पिता के साये में ही उन्होंने पार्टी को और सशक्त बनाने और संगठन विस्तार की योजना पर काम किया। लिहाजा, अब वे उनकी सीट से खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं ताकि पिता के सपनों को पूरा कर सकें।

उधर, हाजीपुर के वर्तमान सांसद पशुपति कुमार पारस ने एलान कर दिया है कि वे इस सीट से ही फिर चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि उनके बड़े भाई ने खुद उन्हें इस सीट से चुनाव लड़वाया था, ऐसे में वे अपने इरादे से एक इंच पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अबतक इसपर चुप्पी साधे भाजपा, हाजीपुर की सीट से दोनों में से किसे उतारती है।

पशुपति कुमार पारस ने अपने सभी पांचों सांसदों को उनकी ही सीट पर उतारने की घोषणा करके एनडीए में भी खलबली मचा दी है। यहां अभी सीट बंटवारे को लेकर कोई सुगबुगाहट भी नहीं है और पारस ने राजनीतिक धमाका कर दिया है। ऐसा तब है जबकि चिराग पासवान की भी दावेदारी इन पांचों सीटों पर है। दोनों ही लोजपा की सारी सीटों पर अपना दावा कर रहे हैं। पशुपति कुमार पारस समस्तीपुर से वहां के वर्तमान सांसद और अपने छोटे भाई रामचन्द्र पासवान के पुत्र प्रिंसराज को फिर से उतारना चाहते हैं तो चिराग पासवान यहां किसी सूरत में प्रिंसराज को चुनाव लड़ते नहीं देखना चाहते। वे यहां से अपने खास उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *