शेर का बच्चा हूं, हार नहीं मानूँगा…पारस की ग़द्दारी से टूटा चिराग का दिल, कहा- चाचा की तरह रणछोड़ नहीं

LJP News : चाचा पशुपति की तरह रणछोड़ नहीं, मैं शेर का बेटा हूं और जंग अभी जारी है… चिराग पासवान का ऐलान : चिराग पासवान ने आखिरकार जेडीयू और चाचा पशुपति पारस के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार और अपने चाचा पशुपति पारस पर कई आरोप लगाए हैं।

चिराग ने इस दौरान नीतीश पर सीधा आरोप जड़ा। उन्होंने कहा कि ‘हमलोगों ने गठबंधन से अलग होकर मजबूती से चुनाव लडा। चुनाव से पहले जब पापा (रामविलास पासवान) अस्पताल में थे तब भी जेडीयू के कुछ लोग मेरी एलजेपी को तोडने की कोशिश कर रहे थे। मुझे याद है जब पापा ICU में थे तब भी उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं से बातचीत में कहा था कि मीडिया में कुछ लोग इस तरह की भ्रामक खबरें आ रही हैं कि पार्टी टूट रही है। उन्होंने चाचा को भी इस संदर्भ में कहा था।’

चिराग ने अपने चाचा समेत पांचों सांसदों को एक तरह से रणछोड़ करार दिया। एक बात स्पष्ट थी कि पार्टी में कुछ लोग (पशुपति पारस समेत 5 सांसद) संघर्ष के रास्ते पर चलने को तैयार नहीं थे। वो चाहते थे कि वे सुरक्षित राजनीति करते रहें। मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि अगर बीजेपी+जेडीयू+एलजेपी मिलकर बिहार चुनाव में उतरती तो लोकसभा चुनाव की तरह एकतरफा परिणाम आते। लेकिन उस परिणाम के लिए मुझे नीतीश कुमार के सामने नत्मस्तक होना पड़ता।

‘मैंने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट बिहार के हर जिले से सुझाव लेकर तैयार किया था। उसे स्वीकारने से इनकार कर दिया गया। किसी भी गठबंधन में इस तरह से काम नहीं होता है। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से ही सरकारें बनती और चलती हैं। मुझे 7 निश्चय पर भरोसा नहीं है। मैंने पार्टी के समर्थन से यह निर्णय लिया था। मेरे चाचा सहित जिन लोगों को संघर्ष की राजनीति नहीं करनी थी उन लोगों ने उस दौरान भी इसका विरोध किया था। मेरे चाचा ने चुनाव प्रचार में भी कोई भूमिका नहीं निभाई।’

‘मेरी पार्टी के कई सांसद अपने परिवार वालों को चुनाव जिताने में लगे थे। जिसमें वीणा देवी अपनी बेटी और महबूब अली कैसर के बेटे दूसरे गठबंधन से चुनाव में उतरे थे। जिस तरह से पूरे प्रदेश पार्टी के नेताओं की भूमिका होनी चाहिए थी, वैसी नहीं थी। इसलिए पूरी संभावना थी कि आज नहीं तो कल पार्टी में ये सवाल उठ सकते हैं। जब चुनाव समाप्त हुए तो कोरोना के चलते हमने कुछ दिनों के लिए तमाम राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी।’

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *