हवा में लड़खड़ाया बालक नाथ का हेलीकॉप्टर, चारों तरफ घूमता हुआ देखकर अटक जाएंगी आपकी सांसें

PATNA: सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो देखकर यकीनन आपकी सांसें थम जाएगी। देखिए किस तरह हेलीकॉप्टर हवा में अटका हुआ था। अगर पायलट ने सूझ-बूझ ना दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।  पायलट हेलीकॉप्टर को वापस हवा में ले गया। मामला राजस्थान के अलवर जिले का है।

यहां सांसद महंत बालक नाथ के हेलीकॉप्टर का बैलेंस अचानक ही बिगड़ गया। हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ने के बाद काफी देर तक हवा में घूमता रहा और यहां से वहां चक्कर लगाता रहा। बता दें कि अलवर सांसद बालक नाथ लाडपुर में स्थित सोमनाथ मंदिर में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उनका हेलीकॉप्टर नियंत्रण से बाहर हो गया और कोटकासिम क्षेत्र में यह काफी देर तक लड़खड़ाता रहा। हेलीकॉप्टर को लड़खड़ाता हुआ देख वहां मौजूद लोग डर गए। सभी की सांसें कुछ सेकंड के लिए थम सी गई थी।

सांसद बालक नाथ सोमनाथ मेले में शामिल होने के लिए अलवर जिले के लाडपुर पहुंचे। यहां वह सोमनाथ मंदिर के मेले में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से नारनौल के गुरुकुल पहुंचेंगे, जहां वह यहां होने वाले वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद शाम के करीब साढ़े चार बजे वह नीमराना के नंगली बलाही में शही’द पवन राजपूत के घर पहुंचेंगे। बता दें महंत बालक नाथ अलवर से सांसद हैं और वह नाथ संप्रदाय के आठवें मुख्य महंत हैं। महंत बालक नाथ को साल 2016 में महंत चांदनाथ ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *