क्रिसमस मनाने फैन के फूड स्टॉल पर पहुंच गए सोनू सूद, फ्राइड राइस खाया और फिर करने लगे कुकिंग

लॉकडाउन के वक्त जब देश के बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज अपने घरों में कैद वर्क आउट और डांस वीडियो बना रहे थे तो एक्टर सोनू सूद कड़कती धूप में सड़क पर उतरकर गरीब मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे थे। कोरोना के बीच जरुरतमंदों की सहायता करने वाले सोनू सूद सिर्फ एक स्टार नहीं बल्कि मसीहा बन चुके हैं। अब तक बहुत से लोग उन्हें कई तरह का सम्मान दे चुके हैं। हैदराबाद में ऐसे ही एक फूड स्टॉल पर सोनू क्रिसमस के दिन अपने एक फैन को सरप्राइज देने पहुंच गए। बता दें कि सोनू जिस स्टॉल पर खाना खाने पहुंचे थे उसे उनका ही नाम दिया गया है।

क्रिसमस के मौके पर जरुरतमंदों के ‘सैंटा’ सोनू सूद अपने एक फैन के फूड ट्रक पर पहुंचे और उसे क्रिसमस की बधाई दी।गौरतलब है कि दुकान के मालिक ने अपने स्टॉल का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है। यहां पर फ्राइड राइस, मंचूरियन, नूडल्स जैसे चाइनीज फूड मिलते हैं। सोनू ने ऐसी ही कई डिशेज के काफी मजे भी लिए और साथ ही कुकिंग भी की। 

बता दें कि हैदराबाद में बेगमपेट स्थित दुकान के मॉलिक ने दुकान का नाम ‘लक्ष्मी सोनू सूद फास्ट फूड सेंटर’ रखा है। सोनू जब क्रिसमस के मौके पर अपने फैन अनिल के पास पहुंचे तो उन्हें देखकर अनिल उनके पैरों पर गिर पड़े और सोनू ने उन्हें बड़े प्यार से गले लगा लिया। सोनू ने दुकान पर फूड टेस्ट किया और कुकिंग में भी हाथ आजमाया। एक्टर के फूड स्टॉल पर पहुंचते ही बहुत से लोगों की भीड़ जमा हो गई और सब उनकी मेहमान नवाजी करने करने लगे।

गौरतलब है कि सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय से लोगों की मदद करनी शुरू की थी और अभी तक उनके मदद करने का सिलसिला जारी है। उन्होंने कई लोगों को बसों में बैठाकर घर पहुंचाया था।वहीं बेरोजगार हुए सैकड़ों लोगों को नया काम शुरू करने के लिए आर्थिक मदद भी पहुंचा चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बेराजगारों के लिए ऐप भी लॉन्च किया है।

सोनू सूद के ट्विटर पर बहुत से लोग उनसे मदद मांग चुके हैं और सोनू ने उन्हें मदद पहुंचाई भी है। उनके इस नेक काम के चलते उन्हें लोगों ने सम्मानित भी किया। किसी ने अपने बच्चों का, किसी ने दुकान का तो किसी ने मकान का नाम ही उनके नाम पर रख दिया। सोनू भी इस सम्मान से बेहद खुश हैं। वो इस काम में लगे हुए हैं और लोगों का ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार पा रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *