चुनाव समाप्त होते ही भगवाधरियों की गुंडागर्दी शुरू, गोमांस के शक़ में 3 लोगों की बेरहमी से पीटा

मध्य प्रदेश के सिवनी में गोमांस ले जाने के शक में गोरक्षकों दल द्वारा एक मुस्लिम महिला सहित तीन लोगों की निर्ममता से पिटाई करने का मामला सामने आया है। गौरक्षकों द्वारा इस बेरहम कृत्य का वीडियो भी बनाया गया। वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल। इस घटना के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए हैं। इस मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि गोरक्षकों ने डंडों से युवकों की पिटाई की। साथ ही एक-एक कर युवकों को पेड़ से बांधकर निर्ममता से इनकी पिटाई की। वीडियो में गोरक्षक उन युवकों से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाते दिखते हैं। सिवनी पुलिस स्टेशन के प्रभारी के अनुसार इस मामले में शुभम बघेल, योगेश उइके, दीपेश नामदेव, रोहित यादव और श्याम देहरिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में से एक शुभम बघेल श्रीराम सेना नाम के संगठन से जुड़ा हुआ है। साथ ही गोमांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

इस घटना का सोशल मिडिया पर जबरदस्त विरोध हो रहा है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना के बाद कहा, ‘मोदी के वोटरों द्वारा बनाए गए निगरानी समिति के सदस्‍य मुस्लिमों के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं। न्‍यू इंडिया में स्‍वागत है, जो समावेशी होगा और जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता का नकाब।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *