बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर होगी बहाली

अवसर सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर होगी भर्ती : अगर आप शिक्षित बेरोजगार हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक जरूरी खबर लेकर आए हैं. बताया जाता है कि पटना सहित पूरे बिहार के सिविल कोर्ट में बहुत जल्द 7692 पदों पर बहाली होने जा रही है. इसमें क्लर्क के लिए 3325 पद, आशुलिपिक के 1562 पद, रीडर-कम- डिपोजिशन राइटर के 1132 और 1673 चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के पद शामिल हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार क्लर्क और आशुलिपिक पद के लिए परीक्षा 11 फरवरी को संभावित है. 14 फरवरी को रीडर-कम- डिपोजिशन राइटर पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 15 फरवरी को फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों के लिए परीक्षा होगी.

विभाग की ओर से बताया गया है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों छात्रों ने आवेदन दिए हैं. परीक्षा केंद्रीकृत चयन एवं नियुक्ति समिति-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना की ओर से ली जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। परीक्षा केन्द्रों का चयन कर लिया गया है। अधिक परीक्षा केन्द्रों की संख्या पटना में होगी।

जिला कला पदाधिकारी पद के लिए 19 से 21 जनवरी तक परीक्षा बीपीएससी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए 19 जनवरी से 21 जनवरी तक परीक्षा आयोजित करेगी। यह परीक्षा दो पालियों में पटना में होगी। पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। हालांकि छात्रों को परीक्षा केन्द्रों पर पहले ही पहुंचना होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *