शिक्षक दिवस पर बिहार की शर्मनाक तस्वीर, क्लासरूम में भर गया पानी फिर भी पढ़ रहे हैं बच्चे
आज शिक्षक दिवस है. आज के ही दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ था. शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के एक स्कूल की तस्वीर सामने आई है जिससे नाक सिर्फ पटना बल्कि पूरा बिहार शर्मसार हो रहा है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि मूसलाधार बारिश के कारण क्लास रूम में पानी भर गया है. बावजूद इसके बच्चे बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं.
पटना से प्रकाशित होने वाली दैनिक अखबार हिंदुस्तान के अनुसार रविवार देर रात और सोमवार को हुई झमाझम बारिश के बाद राजकीय प्राथमिक विधालय विग्रहपुर, फुलवारीशरीफ में पानी भर गया। पानी के बीच ही कक्षाएं चलीं। एक कक्षा में मौजूद बच्चे। पानी के बीच बच्चों ने पढ़ाई के साथ मस्ती भी की।
बताते चलें कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसके पाठक को जिम्मेवारी सौंपी है. जबसे के के पाठक को शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है कबसे केके पाठक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठा चुके हैं. टाइम पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों की वेतन भी काट चुके हैं. वही केके पाठक के आदेश पर शिक्षकों का कहना है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप किए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा असंभव है.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं