अभी-अभी : झारखण्ड में बीजेपी-कांग्रेस समर्थक में झ’ड़प, KN त्रिपाठी ने लगाया बूथ लूटने का आरोप

अभी अभी झारखण्ड से बड़ी खबर सामने आ रही है. डाल्टेनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार kn त्रिपाठी ने बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया पर बूथ लूटने का आरोप लगाया है. कहा जा रहा है को दोनों समर्थक में जमकर पथरबाजी हुई है. उधर बीजेपी ने इस आरोप को ख़ारिज किया है.

चुनाव के दौरान चैनपुर के कोसियारा गांव में भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया और कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के समर्थकों में झ’ड़प हुई है. सूचना के मुताबिक भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को बूथ पर जाने से रोका. जिसके बाद मौके पर झ’ड़प शुरू हो गई. और केएन त्रिपाठी और उनके समर्थकों पर पथराव किया गया. हालांकि किसी को चो’ट आने की सूचना नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मौजूद जवानों ने भाजपा समर्थकों को ख’देड़ कर मामला को शांत कराने की कोशिश की.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। यहां मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं। पहले चरण के 13 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान के लिए वोटरों में खासा उत्‍साह देखा जा रहा है। यहां शाम तीन बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। ये सभी विधानसभा सीट सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इस चुनाव में इन 13 सीटाें पर कुल 4,892 मतदान केंद्रों पर होनेवाले मतदान में लगभग 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों का भाग्य तय कर रहे हैं। पहले चरण की सीटों में चार को छोड़कर सभी पलामू प्रमंडल की सीटें हैं। मतदान अपराह्न तीन बजे तक होगा। यहां देखें चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट…

10:10 AM : झारखंड के गुमला ने नक्‍सलियों ने एक पुल को विस्‍फोट कर उड़ा दिया है। घाघरा में पुल उड़ाने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां चप्‍पे-चप्‍पे में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। जंगली इलाकों में सघन चेकिंग की जा रही है। इससे पहले देर शाम सरायकेला में पुलिस नक्‍सली मुठभेड़ में एक नक्‍सली को मार गिराया गया था।

10:05 AM : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है। राज्‍य चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजकर 22 मिनट तक यहां करीब 12 फीसद मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोटिंग उग्रवाद-नक्‍सल प्रभावित मनिका विधानसभा क्षेत्र में दर्ज की गई है। यहां 9 बजे तक सर्वाधिक 14 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *