यूपी में भारी बारिश की वजह से गिरी दीवार, सात की मौत, मौसम विभाग ने भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश की सम्भावना जताई

यूपी के सीतापुर में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। तीन अलग-अलग इलाकों में दीवार ढहने से एक दंपति सहित कुल 7 लोगों की मौत की खबर है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ऊंची लहरें उठ रही हैं. कई जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है।

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून का उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे में बिहार में ज्यादा बदलाव की उम्मीद कम है। उत्तर बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, बुधवार को पश्चिमी बिहार के चार जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
कई जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है,

पिछले 24 घंटे में झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा। राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश हुई, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि बंगाल की खाड़ी में 23 जुलाई को एक निम्न दबाव बन रहा है, इसका असर झारखंड पर दिख सकता है। इससे कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके आज महसूस किए गए। राजस्थान, मेघालय और लेह-लद्दाख में बुधवार को भूकंप ने लोगों को डरा दिया।

राष्ट्रीय राजधानी के कई भागों में मंगलवार को वर्षा होने के बाद यहां तापामान में गिरावट आई और अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि आद्रर्ता अधिक रही, बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून राज्य में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रायगढ़ और पुणे समेत महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। विभाग ने बताया कि अगले दो दिन में इन जिलों में कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है।

आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है। इन जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने कहा कि बेहद भारी बारिश का अर्थ है कि उक्त स्थानों पर 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है। राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में शुक्रवार तक हल्की बारिश हो सकती है।

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां पिछले 24 घंटों में अनेक जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 21-22 जुलाई को केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। शेष भागों में मौसम लगभग शुष्क रहने का अनुमान है। अगले दो दिनों में गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य के कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ स्थानों पर 22-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *