CM नीतीश का एलान- फणीश्वरनाथ रेणु के नाम पर होगा अररिया इंजीनियरिंग कॉलेज

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के छठे चरण में सीएम नीतीश कुमार सोमवार को किशनगंज व अररिया पहुंचे. उनके आगमन का निर्धारित कार्यक्रम हेलीकॉप्टर से था, लेकिन खराब मौसम की वजह से वह सड़क मार्ग से ही अररिया आये.  अररिया कॉलेज की बगल में आयोजित जागरूकता सम्मेलन में उन्होंने सिमराहा में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम फणीश्वर नाथ रेणु के नाम पर रखने व छात्र-छात्राओं के मांग पर अगले सत्र से अररिया कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने 157.26 करोड़ की 110 योजनाओं का उद्घाटन व 570.67  करोड़ की 368 योजनाओं का शिलान्यास किया. इससे पहले उन्होंने अररिया प्रखंड की हयातपुर पंचायत स्थित राजापोखर के जीर्णोद्धार कार्य और अररिया कॉलेज में बनाये गये पार्क व ओपन जीम का उद्घाटन किया. 

सम्मेनल में सीएम ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान की सफलता के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना पड़ेगा. मौसम का अनुकूल रहना ज्यादा जरूरी है. पूरे बिहार में कहीं सुखाड़ तो कहीं बाढ़ के हालात उत्पन्न हो जाते हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, इस पर 13 जुलाई, 2019 को विधानसभा व विधान परिषद की संयुक्त बैठक में जब विचार लिये गये तो मौसम का विपरीत रहना मुख्य कारण बन कर सामने आया. जब हमारी सरकार आयी तो उस वक्त बिहार में हरित आवरण नौ प्रतिशत था.

हमने हरियाली मिशन कार्यक्रम चलाया.  इसके तहत 24 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य था. 19 करोड़ पौधे लगाये गये. जलवायु परिवर्तन के कारण ही मिथिला में भी भूजल स्तर गिरा. जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए हमे अपने आने वाली पीढ़ी के लिए सोचने की जरूरत है. पटना : सीएम नीतीश कुमार की सातवें चरण की हरियाली यात्रा नौ जनवरी से शुरू होगी. इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री बांका, भागलपुर, जमुई व मुंगेर जिलों में जायेंगे.  इस क्रम में वह संबंधित जिलों के साथ अलग-अलग दिन प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे. 

कैबिनेट विभाग द्वारा सोमवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को मुख्यमंत्री बांका जिले के बौंसी प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में चंदन जलाशय क्षेत्र में वाटिका, सोलर लाइट व सिंचाई विभाग के आइबी के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन दोपहर 12:15 बजे वह भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड की भुलनी पंचायत में पंचायत सरकार भवन, दुर्गा मंदिर के पोखर का जीर्णोद्धार व पौधारोपण और जीरो टिलेज कृषि की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.  मुख्यमंत्री उसी गांव में दोपहर 12:45 बजे जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर दो बजे भागलपुर समाहरणालय में भागलपुर व बांका जिलाें की समीक्षा बैठक करेंगे.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड की रतनपुर पंचायत जायेंगे और कुसुमा आहर व ओलाई बीयर का जीर्णोद्धार, मृदा संरक्षण योजना से कुओं का निर्माण व कृषि में आधुनिक तकनीक व प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. दोपहर 12:15 बजे सीएम मुंगेर जिले के खड़गपुर प्रखंड के भीम बांध स्थित गर्म जल उद्गम स्थल, कुंड, जंगल व भीम बांध वन्य प्राणी आश्रयणी स्थल का भ्रमण करेंगे. दोपहर 1:30 बजे वह मुंगेर समाहरणालय में मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया और बेगूसराय जिलों की समीक्षा करेंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *