CM नीतीश का पोल खोल, नालंदा में ना रोड, ना एम्बुलेंस की सुविधा, खटिया पर महिला को पहुंचाया हॉस्पिटल

तेजस्वी ने नीतीश के गृह जिले नालंदा की पोल खोली, खटिया पर गर्भवती महिला को लेकर चले परिजन

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में 15 साल बनाम 15 साल विकास के फर्क को दिखाया जा रहा है. जदयू ने बिहार के 15 साल बनाम 15 साल के फर्क के एजेंडें को अपना मुद्दा बनाया है तो वहीं विपक्ष भी इसका जवाब दे रहा है.

इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने 15 साल के कथित विकास की कहानी का एक वीडियो ट्वीट किया है. यह वीडियो सीएम के गृह जिले नालंदा के इस्माइलपुर के इलाके का है,जिसमें खटिया पर प्रसुता को लेकर परिजन आ रहे हैं. पूछने पर बताते हैं कि रोड है ही नहीं तो ऐसे में यहां गाड़ी नहीं आ सकती है. इसलिए खटिया पर लेकर आना पड़ता हैं.

वीडियो में लोग कहते हैं कि यहां के एमपी एमएलए ध्यान नहीं देते हैं. हमारे यहां बरसात में जाने का कोई साधन नहीं है. ऐसे में हमें मरीज या फिर गर्भवती महिलाओं को ऐसे ही लेकर जाना पड़ता है. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘ 15 वर्षों के कथित विकास की साक्षात कहानी सुनिए और देखिए. गर्भवती महिला को एम्बुलेंस और सड़क नहीं होने के कारण खटिया पर अस्पताल ले ज़ाया जा रहा है. यह वीडियो 15 वर्षीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी के गृह ज़िला नालंदा का है, जहां वर्षों से इनके MLA/MP है. विज्ञापनी सरकार अब कुछ कहे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *