CM नीतीश पर बमके बिहार BJP के विधायक, कहा-सत्तरघाट पुल नहीं सुशासन ध्वस्त हो गया, लगाए कई आरोप

सत्तरघाट पुल नहीं सुशासन ध्वस्त हो गया! एक जेडीयू नेता के करीबी को मिला है ठेकेदारी का काम, BJP विधायक ने खोले कई सनसनीखेज राज

गोपालगंज में सत्तरघाट पुल का अप्रोच रोड ध्वस्त होने के मामले में सरकारी कारनामे की हर रोज कलई खुलती जा रही है. ताजा खबर ये है कि इस रोड की ठेकेदारी का काम जेडीयू के एक नेता के करीबी ठेकेदार को दिया गया है. सत्तरघाट पुल का अप्रोच रोड ध्वस्त होने के बाद सरकार ने स्थानीय नेताओं पर मुकदमा कर दिया है. अब स्थानीय बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि जेडीयू के एक नेता के दबाव पर कुछ स्थानीय लोगों पर फर्जी मुकदमा किया गया है.

सत्तरघाट पुल नहीं सुशासन ध्वस्त हो गया!

दरअसल गोपालगंज में सत्तरघाट के पास पुलिया के अप्रोच सड़क के पानी के तेज़ बहाव के चलते बह जाने के मामले में पुलिस ने फैजुल्लापुर पंचायत के मुखियापति संजय राय पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने संजय राय पर पुल की मरम्मत में बाधा डालने का आरोप लगाया है. पुलिस कह रही है कि संजय राय दो दूसरे मामलों का भी वांटेंड अपराधी है. पुलिस संजय राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन आज स्थानीय बीजेपी विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने पुलिस की एफआईआर को गलत करार देते हुए इसमें एक नेता की साजिश का आरोप लगाया है.

गोपालगंज के बैकुंठपुर के बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने एक न्यूज चैनल को भेजे गये अपने वीडियो में कहा है

“मुझे सूचना मिली है कि वहां के एक मुखियापति संजय राय पर एफआइआर की गई है. इसको न्यूज में भी चलाया जा रहा है कि सरकार की ओर से FIR किया गया है. इसको मैं पूरी तरह से खंडित करता हूं. सरकार के द्वारा कोई एफआइआर संपर्क पथ टूटने को लेकर संजय राय पर नहीं हुआ है. वहां एक संवेदक काम कर रहे थे, जो स्थानीय हैं. एक राज नेता के दबाव में संजय राय पर एफआइआर दर्ज कराया है. हमने पता किया, जिसमें बताया गया कि संवेदक को संजय राय कुछ सुझाव दे रहे थे. उसी को लेकर बहस हुई, जिसको लेकर संजय राय पर थाने में एफआइआर कराई गई.”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *