कांग्रेस के मंत्रियों ने दिया इस्तीफा,येदियुरप्पा बोले-सरकार ने खोया बहुमत, CM भी दें इस्तीफा

PATNA: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार ने बहुमत खो दिया है।हमारी मांग होगी कि सीएम कुमारस्वामी तत्काल इस्तीफा दें और कर्नाटक की जनता भी यही चाहती है। बहुमत खोने की इस स्थिति में उनके पास सरकार को चलाने का कोई नैतिक आधार नहीं है। गठबंधन सरकार के अल्पमत में आने के कारण ही हम मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं।

कर्नाटक में संकट में चल रही जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार की हालत तब और ज्यादा नाजुक हो गई, जब लघु उद्योग मंत्री एच नागेश ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर 13 महीने पुरानी गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। नागेश ने कहा,मैंने आज (मुख्यमंत्री) एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है। नागेश ने शहर के मध्य स्थित राजभवन में अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि वह 13 महीने पुरानी सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं।

कांग्रेस ने कर्नाटक  में सरकार के संकट के लिए भाजपा पर आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक डीके सुरेश ने संवाददाताओं से कहा, राज्य में इस राजनीतिक संकट के पीछे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का हाथ है। वे किसी भी राज्य में कोई सरकार या किसी विपक्षी दल की सरकार नहीं चाहते हैं। वे लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। भाजपा के नेताओं ने इस आरोप पर पलटवार किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा, कर्नाटक में राजनीतिक संकट से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *