सरकारी स्कूल के फर्श पर बिस्तर लगाकर सोए सीएम कुमारस्वामी, कहा- सड़क पर भी सो सकता हूं

PATNA: सोशल मीडिया पर कर्नाटक के सीएम एचडी कुमास्वामी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सीएम कुमारस्वामी सरकारी स्कूल की फर्श पर सोते हुए नजर आ रहे हैं। कुमारस्वामी से जब फर्श पर सोने की बात को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि- फर्श क्या वह तो सड़क पर भी सो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि- मैं एक सामान्य बस से आया, वॉल्वो बस से नहीं। मुझे बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है।

कुमारस्वामी ने आगे कहा कि- मैं अगर 5 स्टार में सो सकता हूं तो झोपड़ी में भी रह सकता हूं। बता दें कि कुमारस्वामी ग्राम प्रवास कार्यक्रम के तहत गांवों का दौरा कर रहे हैं। लेकिन बारिश की वजह से उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। इसके बाद उन्हें सरकारी प्राइमरी स्कूल में ठहराया गया। सीएम यहां एक कमरे में फर्श पर बिछे गद्दे पर ही सो गए।

कुमारस्वामी के साथ सरकार के अन्य मंत्री भी उनके साथ फर्श पर सोए हुए थे। कुमारस्वामी ने प्रेस कॉन्प्रेंस कर कहा कि – मैं विपक्ष को ये बताना चाहता हूं कि अगर मैं आम सुविधाएं भी नहीं ले सकता तो रोजाना काम कैसे करूंगा? बता दें कि गांवों के दौरे पर सवाल उठे तो कुमारस्वामी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *