अभी-अभी : मैं यूपी के फूलपुर से नहीं लड़ने जा रहा लोक सभा चुनाव, सीएम नीतीश का बड़ा बयान

BREAKING: CM नीतिश कुमार फूलपुर से नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- मेरा मकसद विपक्ष को एकजुट करना : पटना. बिहार की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर विराम लगा दिया है. नीतीश कुमार ने साफ किया कि फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात बेकार की बात है. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आज पहली बार राजस्व विभाग में चार हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई। सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से युवाओं के बीच कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र का वितरण किया। सभा को संबोंधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग शुरू से बिहार को विकास की पटरी पर तीव्र गति से ले जा रहे हैं। घटनाएं कहां नहीं होती है, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर के तहत त्वरित कार्रवाई की जाती है जिसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

हम विभाग को कहते हैं कि बचे हुए सीटों पर जल्द से जल्द युवाओं को नौकरी दे दी जाय ताकि जमीन सर्वे का काम सुचारू रूप से संपन्न हो सके। आज कल मीडिया में सिर्फ एक पक्षीय खबरों का बोलबाला है। विशेष राज्य के मामले पर नीतीश ने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया जाता है तो हम विकसित राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *