PM मोदी को CM नीतीश ने दिया खुला चैलेंज, कहा— दम है तो….

PATNA ; योजनाएं केंद्र की तो फंड भी दें, राज्य के पैसों पर ना लूटें वाहवाही’, नीतीश कुमार का मोदी सरकार पर निशाना : केंद्रीय योजनाओं को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी योजनाओं के लिए राज्यों को पूरा फंड देना चाहिए। इन योजनाओं को श्रेय केंद्र सरकार लेती है जबकि राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। ऐसे में राज्यों को अपनी योजनाओं को पूरा करने में परेशानी का सामना करना पड़ाता है। ‘वाहवाही केंद्र की तो पैसे भी दें’ नीतीश कुमार ने कहा कि कई केंद्रीय योजनाओं के लिए कई बार राज्यों को 40 फीसदी तक खर्च करना पड़ता है। सहरसा में ‘समाधान यात्रा’ के दौरान पत्रकारों से बाचतीच में उन्होंने कहा कि हमने राजकोषीय सीमा को बढ़ाकर 4.5 फीसदी करने का अनुरोध किया था, लेकिन हमारे अनुरोध को ठुकरा दिया गया। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र द्वारा इस प्रकार हमारे विकास को बाधित किया जा रहा है।

पिछले राज्यों को मिले छूट – नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र अपनी योजनाओं के आने प्रधानमंत्री का नाम लगाता है। इससे पूरा श्रेय केंद्र को जाता है। अपनी योजनाओं के लिए फंड की कमी होती है। केंद्र को सभी पिछड़े राज्यों को इसमें छूट देनी चाहिए।

बता दें कि पीएम आवास योजना समेत कई केंद्रीय योजनाओं में राज्यों की भी भागीदारी होती है। पिछले दिनों ममता सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिख पीएम आवास योजना का पैसा रिलीज करने की मांग की थी। केंद्र सरकार ने ममता सरकार पर पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। केंद्र ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस योजना की पूरी जानकारी केंद्र को नहीं दी है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से केंद्र में भाजपा सत्ता में आई है तब से जितना नुकसान संविधान, लोकतंत्र और SC/ST, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग का हुआ है उतना कभी नहीं हुआ। BJP वाले धर्म की आड़ में धंधा करते है। भाजपा वालों ने जितना हिंदू धर्म का नुकसान किया है, उसे बदनाम किया है उतना किसी ने भी नहीं किया।

INPUT- JANSATTA

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *