बिहार में काेरोना ने बदला सीएम नीतीश का रूटीन, राउंडअप में जानें तेजस्‍वी-चिराग के भी हलचल

Patna:को’रोना वाय’रस के संक्र’मण को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार की दिनचर्या भी इन दिनों बदल गई है. अपने को फिट रखने को नियमित रूप से अपने आवासीय परिसर में सुबह की सैर व योग से दिन की शुरूआत करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल भोरे-भोरे कोराेना के बारे में अपडेट ले रहे हैं. सीएम के आवासीय कार्यालय में इसके लिए खास इंतजाम किये गये हैं. जिलों के हाल पर नजर है. लॉकडाउन के बाद क्या स्थिति बन रही है इससे जुड़ी पल-पल की रिपोर्ट मंगायी जा रही है. इतना ही नहीं, उनके सोने के समय में भी थोड़ा बदलाव हुआ है. वैसे भोजन व नाश्ते में उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है.

दरअसल बिहार में को’रोना संक्र’मण के मरीजों की संख्‍या फिर बढ़ गई है. बुधवार को दो नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों मुंगेर के हैं. पिछले दिनों मुंगेर के एक मरीज की मौ’त हो गई थी. युवक की मौ’त के बाद उसकी जांच रिपोर्ट आई. इसके बाद तो बिहार में हड़’कंप मच गया. बताया जाता है कि बुधवार को जिन दो मरीजाें की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, वे दोनों उस मृत युवक के रिश्‍तेदार हैं. इसमें एक महिला व बच्‍चे हैं. एक पॉजिटिव केस मंगलवार को सामने आया था. इस तरह, बिहार में पॉजिटिव केस की संख्‍या छह हो गई.

Image result for TEJASHWI AND CHIRAG

ऐसे में को’रोना से जंग के लिए जमुई, कटिहार और अररिया सांसद ने अपनी-अपनी सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये दिए हैं. वहीं, अररिया जिले के फारबिसगंज विधायक ने 15 लाख रुपये और नरपतगंज विधायक ने 25 लाख रुपये के अलावा एक माह का वेतन इस मद में देने की घोषणा की है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी की ओर से एक-एक माह की सैलरी पहले ही देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.

जमुई सांसद चिराग पासवान ने कोरोना से बचाव के लिए जमुई लोकसभा क्षेत्र के सभी अस्पतालों को एक करोड़ की राशि आवंटित की है. इसके अलावा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अपने पांच सांसदों, हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस, खगडिय़ा सांसद महबूब अली कैसर, समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज, वैशाली सांसद वीणा सिंह व नवादा संसद चंदन सिंह को एक-एक करोड़ की राशि आवंटित करने के लिए पत्र लिखा है.वहीं कटिहार सांसद दुलाल चंद गोस्वामी व अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी एक करोड़ रुपये दिए हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *