ले लोटा! CM नीतीश के ही ‘घर’ में धराशाई हुआ उनका ड्रीम प्रोजेक्ट

Patna:बड़ी खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के गृह प्रखंड हरनौत के मूढाड़ी गांव से आ रही है जहां सात निश्चय योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी धरासाई होकर नीचे गिर गई है. ग्रामीणों ने टंकी के जमींदोज होने का लाईव वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि सात निश्चय योजना से पानी टंकी को रखने के लिए स्टैंड पोस्ट का निर्माण हुआ था लेकिन ये कुछ ही समय बाद टूट गया और देखते ही देखते पानी का टंकी नीचे आकर गिर गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका लाइव वीडियो बना कर वायरल कर दिया. इस हादसे में किसी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ मगर पूरे इलाके में पानी की सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई है.

उजागर हो सकता है बड़ा घोटाला

हरनौत के मूढारी गांव में सात निश्चय योजना से बने पानी टंकी ध्वस्त होने के बाद सरकारी महकमे में खलबली मच गई और जांच करने के लिए अधिकारी गांव में रवाना हो गए हैं. कहा जा रहा है कि इस टंकी समेत इलाके में पानी की आपूर्ति का काम 25 लाख रुपए की लागत से हुआ था और टंकी का उदघाटन होना भी शेष था लेकिन ये समय से पहले ही जमीन पर आ गिरा इस मामले में हरनौत बीडीओ, बिहारशरीफ सदर एसडीओ से संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन बीडीओ का नंबर नॉट रिचबल था तो वहीं एसडीओ ने कॉल रिसीव नहीं किया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *