बक्सर की रैली में घंटों भाषण देते रहे सीएम नीतीश, सभा समाप्त होने पर पहुंचे अश्वनी चौबे

PATNA : बक्सर की रैली में कल अजीबों गरीब नजारा देखने को मिला। सीएम नीतीश कुमार कल भाजपा उम्मीदवार अश्वनी चौबे के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे। लेकिन यह क्या। मंच पर सारे नेता उपस्थित हैं और चौबे साब गायब हैं। सीएम नीतीश कुमार ने उनकी अनुपस्थिति में सभा को संबोधित किया। जब भाषण के अंत में सीएम नीतीश कुमार ने जनता से पूछा की हाथ उठाकर बोलिए वोट दीजिएगा या नहीं तभी भागते भागते अश्वनी चौबे मंच पर पहुंचे।

आरा में खुनी खेल शुरू, प्रचार के दौरान भाजपा समर्थकों ने माले के 2 समर्थकों के पेट में छुरा घोपा

इस प्रसंग पर चुटकी लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार शशिभूषण ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है की- बाबा के लिए समय की कोई अहमियत नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बक्सर के धनसोई में जिसके लिए चुनावी सभा करने पहुंचे वही मंच से नदारद दिखे। भला कहिए कि नीतीश जी का संबोधन खत्म होने के पहले बाबा पहुंच गए। लेकिन जो लेट हुआ उससे नहीं भेंट हुआ.. मतलब सरकार कोई बने बाबा सांसद न बने।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहां डीजल से फसल की सिंचाई करने में सौ रुपये खर्च होते थे, अब वहां कृषि फीडर से पटवन करने पर मात्र पांच रुपये खर्च होंगे। खेत-खलिहानों तक सड़क इसलिए बनवाई गई ताकि किसानों का अनाज आसानी से बाजार तक पहुंच सके। 50 हजार करोड़ की लागत से सड़कें बनी हैं। पहले गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा। अब गली व टोलों में रास्ता बन रहा है। हर घर में बिजली पहुंचाकर लालटेन की जरूरत को खत्म किया।

बिहार में चुनाव के दौरान खुलेआम धांधली, बूथ कैप्चरिंग में मजिस्ट्रेट बर्खास्त, एमवीआई निलंबित

जब मेरी सरकार बनी तो दलितों के12.5 फीसदी बच्चे स्कूल से बाहर थे। अब सभी नामांकित कर लिए गए। उन्होंने कहा कि दो साल में हर पंचायत में इंटरस्तरीय विद्यालय खोल दिए जाएंगे। एएनएम, जीएनएम, तकनीकी, मेडिकल, नर्सिंग जैसे शैक्षणिक संस्थान खोले जा रहे हैं। पहले सिर्फ बीपीएल को वृद्धा पेंशन मिलती थी। अब 60 वर्ष उम्र पूरी करनेवाले हर वर्ग के लोगों के लिए यह योजना लागू कर दी गई है। केंद्र व राज्य सरकार मिलकर पिछड़ापन को दूर करेंगे। मुख्यमंत्री ने छेदी पासवान को पुराना मित्र बताया और भीड़ से हाथ उठवाकर समर्थन मांगा। कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि केंद्र में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बने। महिलाओं से कहा कि पहले वोट दीजिए और लौटकर खाना पकाइए। घर के जो लोग वोट देने नहीं जाते हैं उन्हें उस दिन उपवास रख दीजिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *