अभी-अभी : CM नीतीश कुमार की बिगड़ी तबियत, सभी कार्यक्रम किए गए रद्द

सीएम नीतीश कुमार की तबियत गुरूवार को अचानक खराब हो गई है जिसके बाद उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था लेकिन तबियत नासाज होने के कारण उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। दरअसल आज सीएम नीतीश को गया भी जाना था। गया में शुरू होने वाले पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नीतीश कुमार गया जाने वाले थे।

सीएम नीतीश कुमार को आज पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने गया जाना था। हालांकि तबियत खराब होने के कारण अब वो गया नहीं जा पाएंगे। इसके अलावा उन्हें कई अन्य कार्यक्रमों का उद्घाटन भी करना था लेकिन अस्वस्थता के कारण वो घर पर ही रहेंगे। गया से पहले उन्हें पटना वेटनरी कॉलेज स्थापना दिवस समारोह में भी शामिल होना था, लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसमें भी नहीं जा पाएंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री का गया जाने का कार्यक्रम लगातार दूसरी बार रद्द हुआ है। पहली बार सीएम नीतीश कुमार को 24 अगस्त को गया जाना था, लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के कारण नहीं जा सके थे। अब एक बार फिर अस्वस्थ होने के कारण सीएम गया नहीं जा पाएंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आज आवास पर ही आराम करेंगे। डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को देखने के बाद दवा भी दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *