करवट ले रही है CM नीतीश की अंतरात्मा, PM मोदी ने ललन सिंह को नहीं दिया मिलने का समय,

पिछले 24 घण्टे का घटनाक्रम- नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं: उपेंद्र कुशवाहा । नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं तो हमारे पास भी कई सीएम मैटेरियल हैं: भाजपा । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा। समय नहीं मिला। पेगासस मामले पर चर्चा कर के जांच और उचित कार्रवाई होनी चाहिए: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार की अंतरात्मा करवट ले रही है!:पेगासस जासूसी कांड पर 13 दिन बाद पलटे CM, बोले- फोन टैपिंग क्या है; हुआ क्या है? एक-एक बात की जांच होनी चाहिए

नीतीश कुमार की अंतरात्मा एक बार फिर करवट ले रही है। दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री के बोल बदलने लगे हैं। वह अब सीधे अपने सहयोगी दल के निर्णयों को खारिज कर रहे और विपक्ष के नेताओं की तरफदारी कर रहे हैं। एक पखवाड़े बाद पेगासस जासूसी प्रकरण पर उनका रुख बदल गया है। सोमवार को उन्होंने फोन टैपिंग के मामले की जांच करने की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में क्या हुआ है और क्या है, एक-एक बात की जांच होनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक चर्चा फिर तेज हो गई। हालांकि,19 जुलाई को पटना में ही पत्रकारों के सवाल के जवाब में CM ने बड़े सहज अंदाज में कहा था कि यह टेक्नोलॉजी है, इसके फायदे हैं तो नुकसान भी हैं।

CM नीतीश कुमार का यह अंदाज पिछले 24 घंटे में बदला है। जब से CM ने ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की है, तब से उनके तेवर में बदलाव आया है। आज जनता दरबार के बाद जिस तरह से CM ने पेगासस मामले में जांच की मांग की, उसी अंदाज में ओम प्रकाश चौटाला के जेल से बाहर आने के बाद मुलाकात को भी स्वीकारा। CM ने पहली बार जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष की चर्चा करते हुए कहा, उनके सुझाव पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए PM नरेंद्र मोदी से समय मांगेंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *