बीजेपी को दोबारा धोखा देना चाहते थे CM नीतीश कुमार, राजद से गठबंधन की चल रही बात

CM Nitish Kumar wanted to cheat BJP again, ongoing talk of alliance with RJD: राजद नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. उनके मुताबिक कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने राजद से तालमेल की पहल की थी. खुद शिवानंद तिवारी ने दो दफे नीतीश कुमार से बात की थी. लेकिन इसी बीच सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को कैप्टन मानने का एलान किया और उसके बाद नीतीश पलट गये. फर्स्ट बिहार में प्रकाशित खबर के अनुसार शिवानंद तिवारी ने कहा है राजद से दोस्ती का माहौल बना कर नीतीश ने BJP से अपना काम निकलवा लिया.

शिवानंद तिवारी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के सबसे खास लोगों में से एक कुछ दिन पहले प्रस्ताव लेकर आये थे. नीतीश के दूत ने ये प्रस्ताव लालू यादव और तेजस्वी यादव को दिया था. उनका प्रस्ताव था कि राजद और जदयू का विलय कर दिया जाये और नयी पार्टी बनायी जाये. नीतीश के दूत बार-बार ये कह रहे थे कि उन्हें खुद नीतीश कुमार ने भेजा है. लेकिन लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी का अस्तित्व खत्म करने को तैयार नहीं थे.

shivanand tiwari and nitish

शिवानंद तिवारी के मुताबिक तेजस्वी यादव दूत की बात को मानने को तैयार नहीं थे. तेजस्वी का कहना था कि नीतीश कुमार मामले को क्लीयर करें. इसके बाद शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से बात की. टेलीफोन पर हुई बातचीत में नीतीश कुमार ने अपने दूत के प्रस्ताव को सही बताया. इसके बाद तय हुआ कि शिवानंद तिवारी नीतीश कुमार के घऱ जायेंगे और वहीं बैठकर सारी बातें तय होंगी. लेकिन दो दफे बात करने के बाद नीतीश कुमार अपनी बात से मुकर गये और उन्होंने शिवानंद तिवारी को अपने घर पर नहीं बुलाया.

शिवानंद तिवारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने बीजेपी को ब्लैकमेल करने के लिए राजद का यूज किया. राजद से नीतीश कुमार की बातचीत का मामला बीजेपी के पास पहुंचाया गया. तब सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार ही बिहार में NDA के कैप्टन रहेंगे. सुशील मोदी के ट्वीट के बाद नीतीश कुमार ने अचानक से राजद से बातचीत बंद कर दी.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि अब राजद और जदयू में दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं रह गयी है. नीतीश कुमार थोड़े से भी विश्वसनीय नहीं रह गये हैं. राजद अब उन पर भरोसा नहीं कर सकता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *