पूरे बिहार में बाढ़ का तांडव जारी, हवाई सर्वेक्षण करेंगे CM नीतीश, अधिकारियों संग करेंगे बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक की है. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये है. वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार आज बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के एक अणे मार्ग स्थित आवास बाढ़ को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित विभाग के कई आलाधिकारी भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम ने बाढ़ की समीक्षा करने के साथ ही विभागीय मंत्री समेत अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिया.

मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक के बाद आज शाम से पहले बिहार के उन इलाकों का हवाई दौरा करेंगे जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. गौर हो कि बिहार के छह जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं और इन जिलों के कई इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. वहीं रेल यातायात भी बाधित है.

नेपाल के कोसी बराज से रात के 12 बजे 3 लाख 89 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जलायी गयी लाल बत्ती…..नेपाल के कोसी बराज से रात के 12 बजे 3 लाख 89 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. कोसी नदी के अधिक डिस्चार्ज को देखते हुए जलसंसाधन विभाग के निर्देशानुसार कोसी बराज के 56 गेटों को खोल दिया गया. कोसी बराज के ऊपर लाल बत्ती जलायी गयी. अभियंताओं की टीम कोसी बराज पर कैम्प कर रही है. कोसी बराज के एसडीओ लाला दास ने पुष्टि की.

देर रात कोसी बराज के सभी 56 फाटक खोल दिये गये हैं. बराज पर प्रतिनियुक्त जल संसाधन विभाग के एसडीओ लाला दास ने कहा कि विभागीय आदेश के तहत सुबह तक के लिये सभी 56 फाटक खोले गये हैं. रविवार सुबह के हालात एवं विभागीय आदेश के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *