राम मंदिर भूमि पूजन के बाद बोले योगी- मस्जिद शिलान्यास में मुझे कोई नहीं बुलाएगा, मैं जानता हूं

लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Nirman) के लिए भूमि पूजन (Bhumi Pujan) के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने न्यूज18 से खास बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें मस्जिद (Mosque) के शिलान्यास के लिए कोई नहीं बुलाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी भी तरह की दुविधा में नहीं हूं और न ही किसी को रहना चाहिए. सीएम ने कहा कि बुलावा मेरे लिए संकट नहीं है, लेकिन दूसरों के लिए संकट जरूर है.

राम मंदिर के भूमि पूजन पर सीएम योगी ने कहा कि इस दिन का सभी इंतजार कर रहे थे. यह दिन इतिहास में सबसे अहम और लोकतंत्र में भरोसा रखने वालों का दिन है. यह तिथि 500 सालों बाद आई है. शांतिपूर्ण ढंग से पूरा विवाद निपटा है.

बातचीत के दौरान अपनी बात बेबाकी से रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेकुलरिज्म का मतलब हिंदुओं का विरोध नहीं है. कुछ लोगों ने मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाए. राम भक्तों पर गोलियां चलाई गईं. अब बिना भेदभाव के राम राज्य आएगा. देश में अलगाववाद और आतंकवाद को किसी भी तरह का समर्थन नहीं है. किसी की भी गीदड़भभकी से डरने वाले नहीं हैं. सुरक्षा हमारा दायित्व है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *