योगी सरकार कराएगी एक लाख बेटियों की शादी, हर बेटी की शादी का सारा खर्च सरकार खुद उठाएगी

PATNA: एक लाख परिवार के घर शहनाई गूंजने वाली है, क्योंकि योगी सरकार एक लाख बेटियों की शादी का सारा खर्च उठाने वाली है। सामूहिक विवाह के जरिए गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराने वाली योगी सरकार अब इस आयोजन को और भव्य करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विकास योजना का ऐलान किया था। इस योजना में सरकार पहले एक लड़की की शादी पर 35 हजार रुपए खर्च करती थी। सीएम ने पिछले 26 जनवरी पर यह राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपए करने का ऐलान किया था। औैर इस साल प्रत्येक बेटी की शादी पर योगी सरकार 51 हजार खर्च करेगी।

इस आयोजन के जरिए योगी सरकार दो लाख परिवारों तक सीधी पहुंच बनाने जा रही है। एक लाख बेटियों का विवाह होगा तो एक लाख वर के घरों तक भी सरकार सीधे पहुंचेगी। इन आयोजनों में सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। इसके लिए चार शुभ मुहुर्त निकाला जाएगा।  समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2019-20 में एक लाख जोड़ों के विवाह का लक्ष्य तय किया है।

पिछले वित्त वर्ष में 9 फरवरी को सामूहिक विवाह में 10 हजार बेटियों की शादी का लक्ष्य था, लेकिन 15 हजार बेटियों की शादी की गई। इस बार सामूहिक विवाह के लिए जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद पता चलेगा कि किस जिले में कितनी बेटियाें का सामूहिक विवाह होगा। इसकी तिथि भी जल्द ही तय की जाएंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *