पटना बना शिमला, ठंड से थर-थर कांप रहे लोग, DM के आदेश पर स्कूल हुआ बंद
लगातार बढ़ रही कनकनी को देखते हुए डीएम ने दिए निर्देश, आज से दो जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद
पटना : लगातार बढ़ रही कनकनी को देखते हुए डीएम कुमार रवि ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को 28 दिसंबर से दो जनवरी तक बंद कर दिया है. इसमें निजी व सरकारी स्कूल शामिल हैं. डीएम ने कहा कि ठंड व न्यूनतम तापमान का बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे दिल्ली सहित एनसीआर में 24 दिसंबर से ही भीषण ठंड पड़ रही है जो दो दिनों के बाद उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार के सभी जिलों में पहुंची। 28 और 29 दिसंबर को पटना के साथ ही चंपारण, सासाराम, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुजफ्फऱपुर, भागलपुर, बक्सर, गया, पूर्णिया सहित दो दर्जन जिलों में अधिकतम तापमान 14 से 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस होने की आशंका है। शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच 7 डिग्री सेल्सियस का अंतर होने से गलन महसूस हो रही है।
ऑरेंज अलर्ट- यह येलो अलर्ट के बाद मौसम में खराबी को देखते हुए जारी किया जाता है। लोगों को सचेत किया जाता है कि मौसम अचानक इतना खराब हो सकता है जिसका अनुमान पहले से नहीं हो। अचानक कोहरा भी हो सकता है।