महागठबंधन में महाभारत, कांग्रेस ने लालू को बताया ‘सेंसलेस’, बिहार की राजनीति में बड़ा बवाल

कांग्रेस ने लालू को बताया ‘सेंसलेस’, दलितों को अपमानित करने का आरोप, प्रवक्ता बोले- बीमारी के कारण कुछ समझ नहीं रहे : बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे के आमने-सामने खड़ा हो गई है. दोनों पार्टियां अलग-अलग मुहाने पर खड़ा होकर एक दूसरे के ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोल रही हैं.

कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर दिए गए बयान के बाद राजद सुप्रीमो पर चौतरफा हमला किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने बड़ा बयान देते हुए ये कह दिया कि बीमारी के कारण लालू को कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

भक्त चरण दास को लेकर दिए गए बयान के बाद राजद सुप्रीमो को कांग्रेस पार्टी करारा जवाब दे रही है. लालू के ऊपर एक दलित नेता को अपमानित करने का आरोप लगा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि “लालू प्रसाद यादव खुद को वंचित, दलित और शोषितों के नेता कहते हैं. लेकिन भक्त चरण दास जैसे दलित नेता को लेकर जो उन्होंने अपशब्द कहा, वो निंदनीय है. अगर उन्होंने जानबूझकर इस बात को बोला है तो जनता के सामने वह माफ़ी मांगे.”

राजेश राठौर ने आगे कहा कि “अगर उम्र के तकाजा या बीमारी के कारण उन्होंने ऐसा बोला है. तो हो सकता है कि बीमारी के कारण लालू को कुछ समझ में नहीं आ रहा है. और अगर जानबूझकर बोले हैं तो उन्होंने एक दलित नेता का अपमान किया है. दलित समुदौ लालू के इस बयान को हरगिज भी बर्दाश्त नहीं करेगा. विधानसभा उपचुनाव में दलितों का एक भी वोट आरजेडी के उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा.”

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

लालू ने पटना आते ही कांग्रेस पर बोला हमला…देखिए VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *