12 March 2025

सहरसा में रेल ओवर ब्रिज बनने का रास्ता हुआ साफ, पटना हाई कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

DEMO PHOTO

PATNA (construction of rail over bridge in Saharsa is cleared, Patna High Court gave a big decision) : सहरसा वासियों के लिए एक बड़ी खबर है. ताजा अपडेट के अनुसार सहरसा के बंगाली बाजार में रेल ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर पटना हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. साथ ही साथ सभी लंबित मामलों में सुनवाई को बंद कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि हमने निर्माण पर कभी भी रोक लगाने का आदेश नहीं दिया था. आसान भाषा में कहा जाए तो रेल ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर पटना हाईकोर्ट ने सारी बधाओं को दूर कर दिया है. अब शहर के बंगाली बाजार में पूर्व के एलाइनमेंट के आधार पर ही नए रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

पटना हाई कोर्ट के प्रभारी चीफ जस्टिस पार्थ सारथी की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि शहर के लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना चाहिए. हमने कभी भी रोक को लेकर आदेश नहीं दिया था.

दूसरी ओर इस फैसले के आने के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के लीगल सेल प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि सहरसा रेल ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर जो भी परेशानियां थी वह पटना हाई कोर्ट के फैसले के बाद खत्म हो चुका है. बहुत जल्द रेल ओवर ब्रिज निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.

आपको जानकर आश्चर्य लगेगा कि 28 साल पहले इस रेल ओवर ब्रिज निर्माण को मंजूरी दी गई थी. तीन बार शिलान्यास किया जा चुका था. इसके बाद भी अब तक इस रेल ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है. देश के पूर्व रेल मंत्री रामविलास पासवान ने साल 1996 में इस रेल ओवर ब्रिज को मंजूरी दी थी. वहीं साल 2000 में पहली बार रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने विधिवत शिलान्यास किया था. इसके बाद रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और केंद्रीय मंत्री शरद यादव के द्वारा दूसरी बार और तीसरी बार शिलान्यास किया गया.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *