बिहार के 38 जिलों में से केवल 10 जिले है कोरोना संक्रमित, 28 जिलों से आए 38 मरीज

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक खबर ऐसी भी है जो बिहार के 28 जिलों के नागरिकों को राहत पहुंचाएगी। दरअसल, बिहार के 38 में से 28 जिलों में कोरोना का कोई असर नही है। ये सभी जिले कोरोना के कहर से फिलहाल मुक्त हैं। यह बिहार के लिए सुकून भरी बात है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना को लेकर सभी जिलों में एहतियात बरती जा रही है। सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाकर प्रत्येक मरीज की शिकायतों पर जांच की जा रही है। सभी जिला मुख्यालयो में स्थित अस्पताल में कोरोना जांच के सैम्पल लिए जा रहे हैं।

बहरहाल आपको बता दें कि बिहार के 10 जिलों में ही कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें • पटना में 5 • मुंगेर में 7 • नालंदा में 2 • सीवान में 10 • गया में 5 • गोपालगंज में 3 • बेगूसराय में 3 • लखीसराय में 1 • सारण में 1 • भागलपुर में 1 समेत कुल 38 कोरोना के मरीज मिलें हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *