कोरोना पीड़ित महिला ने 1500 लोगों के साथ लिया था सत्संग में हिस्सा! लोगो में हड़कंप

पिछले दिनों महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक महिला कोरोना वायरस की पॉजिटिव पाई गई थीं. अब खुलासा हुआ है कि उन्होंने एक सत्संग में हिस्सा लिया था, जहां करीब डेढ़ हजार श्रद्धालु मौजूद थे. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं और साथ ही एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है.

फिलहाल जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना से संक्रमित यह महिला बेहद नाज़ुक स्थिति में मुंबई के ही कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती है।

महिला बीते 4 मार्च को दुबई से लौटी थी और उसके बाद एक आश्रम में आयोजित सत्संग में भाग लिया था. अब ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सत्संग के दौरान कौन-कौन लोग इनके संपर्क में आए थे. स्पेशल टीम को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वो पता लगाए कि पिछले 15 दिनों में इनसे किन लोगों ने मुलाकात की.

लोगो तक ये खबर पहुंचने के बाद उल्हासनगर में हड़कंप मच गया गया है और डर का माहौल है. आपको बता दे कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 1945 हो गए हैं, जबकि इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी अब 51 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के 386 नए मामलों की पुष्टि होने और तीन मरीजों की मौत होने की जानकारी दी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *