बिहार में एक दिन में मिले कोरोना के 428 मरीज, 11111 पहुंची संक्रमितों की संख्या

Patna:बिहार में कोरोना मरीजों (Corona patients in bihar) के आंकड़ों में लगातार वृद्धि होती जा रही है. देर रात 97 नए मामले मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11111 हो गयी और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अबतक 8211 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. ठीक होने वाले मरीजों का मरीजों की संख्या 75.25 प्रतिशत है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 217 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना वायरस (Corona virus) को मात दी और स्वस्थ हो गए.

देर रात को जो मरीज मिले हैं उनमें औरंगाबाद में 19, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 18, पूर्वी चंपारण में 19, गया में 9, जमुई में 8, कैमूर में 9, किशनगंज में 8, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 5, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 34, नालंदा में 44, पटना में 58, पूर्णिया में 7, रोहतास में 4, सहरसा में 15, शेखपुरा में 6, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 3, सीवान में 28 और पश्चिमी चंपारण में 19, अररिया में 5, कटिहार में 3, भोजपुर में 7, बांका में 2, दरभंगा में 21, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 5, नवादा में 6, समस्तीपुर में 1, सारण में 21 नए मामले सामने आए.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन में बिहार के 33 जिलों में 428 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गी, जबकि छह कोरोना मरीजों की मौत हो गई. अरवल के उप विकास आयुक्त एवं जिला ग्राम अभियंत्रण संगठन के सहायक अभियंता को भी कोरोना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में 24 घंटे में 7187 सैंपल की जांच की गई. राज्य में अबतक 2 लाख 43 हजार 167 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *