भारत में दिखने लगा कोरोना का नया रूप, ठीक होने वाले मरीज को फिर से हो रहा कोरोना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus Delhi) का संकट नियंत्रण में माना जा रहा था. सरकारी आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे थे कि सब कुछ ठीक हो रहा है, लेकिन अब एक और खतरे की घंटी बजती दिख रही है. राज्य के कुछ अस्पतालों का कहना है कि कोविड-19 के संक्रमण से उबर चुके लोग अब फिर से संक्रमित हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कुछ अस्पतालों का कहना है कि कोरोना वायरस से ठीक हो चुके कुछ मरीज फिर से संक्रमित होकर उनके पास आ रहे हैं. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में कोरोना से ठीक हो चुके दो मरीज फिर से संक्रमित हो गए.

अस्पताल ने जानकारी दी कि बीते महीने की शुरुआत में ही दोनों ठीक हो गए थे. लेकिन अब फिर से उनमें लक्षण पाए गए और वह फिर से संक्रमित हो गए हैं. दिल्ली स्थित द्वारका के आकाश हेल्थकेयर हॉस्पिटल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कोरोना संक्रमित हो चुका शख्स संक्रमित हो गया. इतना ही नहीं इस बार उसकी मौत हो गई. बताया गया कि राज्य में कार्यरत एक पुलिसकर्मी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए. ऐसे मामलों ने फिर से सरकार और डॉक्टरों के माथे पर बल ला दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार, नगर निगम द्वारा संचालित एक कोरोना अस्पताल में कार्यरत नर्स भी संक्रमण से ठीक होने के बाद फिर संक्रमित पाई गई. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. बी. एल. शेरवाल के मुताबिक जब तक वायरस संवर्द्धन का पता नहीं चल जाता या उसके जीन की सिक्वेंसिंग नहीं कर ली जाती है, तब तक यह पता करना मुश्किल है कि क्या वायरस के दूसरे स्ट्रेन ने व्यक्ति को दूसरी बार संक्रमित किया है?

दिल्ली में अगस्त में कोविड-19 की जांच घटी : दिल्ली में जुलाई की तुलना में अगस्त में कोविड-19 की कम जांच हुई. सरकार का कहना है कि संक्रमण के मामले घटने के कारण जांच भी घटी है. दिल्ली में एक से 15 अगस्त के बीच कोविड-19 की 2.58 लाख जांच की गई, जबकि समान अवधि में जुलाई में 3.13 लाख जांच हुई थी. दिल्ली में 16 से 31 जुलाई के बीच 2.96 लाख से ज्यादा जांच हुई .

एक अधिकारी ने बताया, ‘यह कहना गलत होगा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में जांच घटा दी गयी है . हम समुचित जांच कर रहे हैं . कुछ समय अवधि में उतार-चढाव हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर हम पिछले महीनों से अब तक रोजाना 19,000-20,000 जांच कर रहे हैं.’ अधिकारी ने कहा कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के कारण अगस्त में कुछ दिन कम जांच हुई .

दिल्ली में कोविड-19 के 787 नये मामले सामने आये, 18 और मरीजों की मौत : दिल्ली में कोविड-19 के 787 नये मामले सामने आये जिससे सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.53 लाख से अधिक हो गई. वहीं 18 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,214 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.

बुलेटिन के अनुसार की गई जांच की संख्या 14,988 है. कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 10,852 हो गई है जो कि रविवार को 10,823 थी. इसमें कहा गया है कि मृतक संख्या बढ़कर 4,214 हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,53,367 हो गई है. रविवार को 652 नये मामले सामने आये थे और आठ मरीजों की मौत हुई थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *