बिहार में तेजी से नीचे गिर रहा कोरोना वायरस संक्रमण का दर

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण की जांच का दायरा पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटव केस का प्रतिशत घट गया है. शनिवार यानी 27 जून को 7447 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 226 केस पॉजिटिव मिले, जो प्रतिशत में 3.46 है. वहीं 31 मई को 2353 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 180 पॉजिटिव केस मिले थे, जो प्रतिशत में 7.64 है. ये आंकड़े बताते हैं कि कोरोना केस का प्रतिशत राज्य में घटा है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पूर्व में बाहर से बड़ी संख्या में खासकर श्रमिक राज्य में आए, जिसके कारण कोरोना के पॉजिटिव केस अधिक आए. अब जांच की क्षमता निरंतर बढ़ रही है, पर कोरोना केस का प्रतिशत कम हुआ है.

बिहार का रिकवरी रेट 78 तो देश का 58%: बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का प्रतिशत भी राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है. बिहार में रिकवरी रेट 78.5 जबकि देश का यह 58.5% है. देश के स्तर पर कोरोना संक्रमित मृतकों का प्रतिशत तीन है, जबकि बिहार में यह 0.7 प्रतिशत है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *