16 जनवरी से शुरू होगा बिहार में कोरोना का टीकाकरण, एक डोज की कीमत 210 रुपए

बिहार को 14 से पहले मिल जाएगी टीके की पहली खेप : केंद्र ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को ‘कोविशील्ड’ के 1.1 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया। देश में 16 से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है। ये उसी की तैयारी है। अप्रैल तक सीरम को 4.5 करोड़ डोज के ऑर्डर और दिए जाएंगे। उत्पादन के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी सीरम के अनुसार ‘कोविशील्ड’ की भारत में कीमत 200 रु. है। जीएसटी मिलाकर यह 210 रु. होगी। सोमवार शाम से चिह्नित केंद्रों तक दवा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुरू में देश के 60 केंद्रों पर इसे पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में कहा, ‘पहले चरण के 3 करोड़ लोगों के टीकाकरण का खर्च केंद्र उठाएगा।’ इधर, बिहार में 14 से पहले टीके की 6 लाख की पहली खेप पहुंचने की संभावना है।

फाइजर, जायकोव-डी व स्पुतनिक के भी परीक्षण के बाद मिलने की उम्मीद
{पुणे की कार्गो कंपनी कूल एक्स ‘कोविशील्ड’ देशभर में पहुंचाएगी। उत्तर में दिल्ली-करनाल, पूर्व में कोलकाता-गुवाहाटी मिनी हब बनाए गए हैं। {कोवैक्सीन के अलावा अमेरिकी कंपनी फाइजर आपात अनुमति मांग चुकी है। जायडस-कैडिला ‘जायकोव-डी’ और रूस ‘स्पुतनिक’ भी परीक्षण कर जल्द देश में लॉन्च करने की तैयारी में है।

दोनों टीके दुनिया में सबसे किफायती, चार और बनने की प्रक्रिया में हैं : मोदी
देश के लिए मंजूर किए गए दोनों टीके दुनिया में सबसे किफायती हैं। ये देश की जरूरतों के हिसाब से बने हैं। चार और टीके बनने की प्रक्रिया में हैं। देशवासियों को प्रभावी वैक्सीन मिले, इसके लिए विशेषज्ञों ने पूरी सावधानी रखी है। देश कोरोना के खिलाफ अब निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है।’

बिहार में आईजीआईएमएस से शुरुआत, नीतीश रहेंगे मौजूद
बिहार में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस), शेखपुरा से होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। सीएम 16 को पूर्वाह्न 10:45 बजे आईजीआईएमएस के टीकाकरण केंद्र पर जाएंगे। उसके बाद टीकाकरण अभियान की राज्य में शुरुआत होगी। प्रथम चरण में सभी जिलों के 300 केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *